
Vasundhara Raje
जयपुर। पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने आम बजट का स्वागत करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को साकार करने और आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला है। राजे ने एक बयान में कहा कि यह बजट गरीब,गाँव और किसान को समर्पित है,जो महंगाई कम करने वाला, रोजगार की वृद्धि करने वाला और किसानो के हाथ मजबूत करने वाला है। इसके लिए राजे ने पीएम के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी बधाई दी है।
‘आत्मनिर्भर भारत’ को समर्पित
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा कि यह बजट ‘आत्मनिर्भर भारत’ को समर्पित है, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला है इससे शहरी विकास को भी गति मिलेगी। इस बजट ने साबित कर दिया है कि हमारे प्रधानमंत्री की सोच महान है,जिनके मन में गाँव और किसान है।
सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास—
राजे ने कहा यह बजट ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के नारे को साकार करेगा। इससे किसानों की आय दोगुना करने के संकल्प का मार्ग भी प्रशस्त होगा। साथ ही यह बजट देश में विकास व समृद्धि के नये युग की शुरुआत करेने वाला सिद्ध होगा।
राजे ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी 135 करोड़ भारतीयों के समग्र विकास को समर्पित यह बजट एक संपन्न भारत की आधारशिला रखेगा। साथ ही ये बजट कोरोना के कारण आई विपदाओं से निपटने में भी मददगार रहेगा।
पूर्व सीएम ने कहा कि 400 वंदे भारत ट्रेनें, 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स, 25 हज़ार किलोमीटर हाइवे, 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे, 60 लाख नौकरियां, 80 लाख नए घर, खेती में हाईटेक टेक्नॉलोजी, ऑनलाइन यूनिवर्सिटी, 200 पीएम-ई एजुकेशन चैनल, तीन करोड़ परिवारों तक नल से जल, ई-पासपोर्ट, डाकघर बैंकिंग, गांवों में ऑप्टिकल फाइबर, कॉर्पोरेट टैक्स में 3 फीसदी की कमी और डिजिटल करंसी को बढ़ावा जैसी कुल 39.45 लाख करोड़ रूपए की घोषणाओं से प्रत्येक नागरिक का जीवन निखरेगा और भारत विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढेगा।
Published on:
01 Feb 2022 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
