मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव को एक पत्र लिखा है। पत्र में समयबद्ध तरीके से इन घोषणाओं के क्रियान्वयन की बात कही गई है।मुख्य सचिव की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की कैटेगरी वाइज एक रिपोर्ट बनाकर 24 फरवरी तक पेश कर दी जाए। इस रिपोर्ट को तीन कैटेगरी में बनाने के निर्देश दिए है। इनमें ‘ए’ कैटेगरी में वे घोषणाएं शामिल होंगी, जिनके लिए वित्त विभाग की मंजूरी की कोई जरूरत नहीं है और ना ही उससे वित्त पर कोई असर होता है। इन योजनाओं में केवल प्रशासनिक आदेश ही जारी किए जाएंगे। ऐसी घोषणाओं को ए कैटेगरी में शामिल किया जाएगा।
इसके साथ ही वहीं, ‘बी’ कैटेगरी में वे घोषणाएं शामिल होंगी जिनमें कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। लेकिन, उसके लिए वित्त या कार्मिक विभाग की अनुमति जरूरी होगी। साथ ही ‘सी’ कैटेगरी में उन घोषणाओं को शामिल किया जाएगा, जिनके लिए वित्त विभाग की मंजूरी जरूरी हैं। मुख्य सचिव के निर्देश आने के बाद अब इन पर एक दो दिन में ही कार्यवाही शुरु कर दी जाएगी ताकि चुनाव में गहलोत सरकार को इसका फायदा मिल सके।