जयपुर

BSF : सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ने फहराया तिरंगा

सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान फ्रंटियर ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर बीएसएफ के महानिरीक्षक पंकज गूमर ने तनोट पोस्ट पर उपस्थित सभी सीमा प्रहरियों तथा भारी मात्रा में आये जनमानस के साथ ध्वजारोहण किया।

जयपुरAug 16, 2021 / 08:53 pm

Anand Mani Tripathi

850 मिलोमीटर लम्बी एक मोटरसाईकिल रैली

जयपुर
सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान फ्रंटियर ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर बीएसएफ के महानिरीक्षक पंकज गूमर ने तनोट पोस्ट पर उपस्थित सभी सीमा प्रहरियों तथा भारी मात्रा में आये जनमानस के साथ ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही 11 से 17 अगस्त तक चल रहे सात दिवसीय आपरेशन अलर्ट एक्सरसाइज का भी जायजा लिया।
75वीं वर्षगांठ के मौके पर‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के तहत फ्रंटियर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान द्वारा लगभग 850 मिलोमीटर लम्बी एक मोटरसाईकिल रैली फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर से पोकरण और जैसलमेर होते हुए सीमावर्ती विश्व विख्यात तनोट माता मन्दिर से होते हुए सीमा चौकी बवलियान तक निकाली गई।
इस रैली के दौरान आमजन को भारत सरकार के ‘फिट इण्डि़या मिशन’ और अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया। मोटरसाईकिल रैली द्वारा रामगढ़-तनोट रोड़ पर 1500 वृक्षों का वृक्षारोपण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ मिलकर किया गया। गौरतलब है कि तनोट माता मंदिर बीएसएफ के लिए एक विशेष स्थान रखता है।

Hindi News / Jaipur / BSF : सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ने फहराया तिरंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.