जयपुर

बीमारी के चलते BSF ASI का निधन, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

Rajasthan News: एएसआई के सम्मान में बड़ी संख्या में युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली। करीब तीन किमी तिरंगा यात्रा में युवाओं ने भारत माता के जयकारों से आसमान गुंजायमान कर दिया।

जयपुरOct 16, 2024 / 11:02 am

Akshita Deora

BSF ASI Sohanlal Yoadav: ग्राम पंचायत हथौरा के मोदयाड़ी निवासी व पश्चिम बंगाल के नारायणपुर में बीएसएफ बटालियन में एएसआई पद पर कार्यरत सोहनलाल यादव की सोमवार को असाध्य बीमारी के चलते निधन हो गया। मंगलवार को पूर्ण सम्मान के साथ बीएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। जानकारी के अनुसार बीएसएफ के एएसआई सोहनलाल यादव (58) दो माह से कैंसर से पीड़ित होने से मेडिकल अवकाश पर चल रहे थे तथा उनका उपचार चल रहा था। सोमवार देर शाम एएसआई यादव ने अंतिम सांस ली। परिजनों ने पार्थिव देह अजीतगढ़ उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।
एएसआई के सम्मान में बड़ी संख्या में युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली। करीब तीन किमी तिरंगा यात्रा में युवाओं ने भारत माता के जयकारों से आसमान गुंजायमान कर दिया। मोक्षधाम पर अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव, नीमकाथाना जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अजय शर्मा, तहसीलदार जगदीश बैरवा, अजीतगढ़ पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष शंभू दयाल मीणा, भामाशाह बलराम यादव, पूर्व प्रधान मक्खनलाल शर्मा, बीएसएफ के निरीक्षक विनय कुमार, शाहपुरा नायब तहसीलदार नानूराम यादव आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बीएसएफ की 11 सदस्य टुकड़ी ने फायर कर गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया व एएसआई के बड़े पुत्र लालू प्रसाद यादव ने मुखाग्नि दी।
यह भी पढ़ें

Free चलता रहा टोल, बिना Tax दिए दौड़ती रहीं गाड़ियां, वजह थी एक सफेद कार…

एएसआई सोहनलाल यादव 1987 में बीएसएफ की 12वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। यादव पश्चिम बंगाल के मालडा थाना क्षेत्र के नारायणपुर बीएसएफ बटालियन में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। उनके बड़े पुत्र लालू प्रसाद यादव एसएसबी सेना एवं छोटे पुत्र मुलायम सिंह यादव अजीतगढ़ पंचायत समिति में जेटीओ के पद पर कार्यरत हैं। यादव की पत्नी विमला देवी गृहिणी है।

Hindi News / Jaipur / बीमारी के चलते BSF ASI का निधन, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.