बीआरटीएस बस सेवा संचालन के लिए राज्य सरकार ने जोधपुर शहर के छह रूटों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। जोधपुर नगर निगम की ओर से बीआरटीएस बसों के संचालन की कम्पनी का गठन होने के बाद परिवहन विभाग इन 6 रूट्स पर अब 39 बसों के संचालन का परमिट जारी कर सकेगा। गौरतलब है कि 17 मार्च को जोधपुर यातायात नियंत्रण बोर्ड की बैठक में ये छह रूट तय करके सरकार के अनुमोदनार्थ भेजे गए थे, जिन पर सरकार ने स्वीकृति की मोहर लगा दी है। ये हैं छह मार्ग 1. भाटी चौराहा मगरा पूंजला से पहला पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तक वाया शास्त्री नगर थाना, देवनगर कुल 16 किमी.। 2. आरटीओ कार्यालय से चौपासनी फिल्टर हाउस वाया पावटा, हाईकोर्ट, शास्त्री सर्कल, पाल रोड, अणदाराम स्कूल (21.1 किमी.)। 3. जोजरी नदी से बोरानाड़ा सेज (31.2 किमी.)। 4. मण्डोर से सालावास (29.2 किमी.) वाया बासनी पुलिस स्टेशन, आरसीडीएफ खाद्य फैक्ट्री। 5. बनाड़ से चौपासनी (29.3 किमी.) । 6. बनाड़ से कालीबेरी तक 1.3 किमी. का विस्तार कर कुल रूट 33.8 किमी.।