scriptलिवर, किडनी व अन्य ऑर्गन डोनेट करने वाले युवक का भाई उसकी हत्या के केस में गिरफ्तार | Brother of a youth who donated liver, kidney and other organs arrested in his murder case | Patrika News
जयपुर

लिवर, किडनी व अन्य ऑर्गन डोनेट करने वाले युवक का भाई उसकी हत्या के केस में गिरफ्तार

जमीन जायदाद के लालच में आकर उसके सगे भाई विष्णु की जान ली थी।

जयपुरDec 17, 2024 / 02:20 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान में पहली बार ऑर्गन को हेलीकॉप्टर से ले जाने का मामला सामने आया है। अंगदान करने वाले अंगदाता का नाम विष्णु है। जिसकी हत्या के आरोप में अब झालावाड़ पुलिस ने उसके सगे भाई महेश को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन जायदाद के लालच में आकर उसके सगे भाई विष्णु की जान ली थी।
आरोपी ने 10 दिसंबर की रात को विष्णु के सिर पर वार किए। जिससे विष्णु बेहोश हो गया। जिसका झालावाड़ जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिसका ब्रेन डेड होने पर परिजनों की सहमति से 15 दिसंबर को अंगदान कराया गया।
11 दिसम्बर को थाना कोतवाली में विष्णु के पिता हरिया कहार निवासी मानपुरा पीपाजी का बाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 दिसम्बर को मैं, विष्णु, महेश और महेश की पत्नी छोटी बाई घर पर ही थे। मेरे दोनों लड़कों ने शराब पी रखी थी। रात के 9 बजे करीब मेरे लड़के विष्णु प्रसाद ने दूसरे लड़के महेश से कहा कि मैंने भी कच्चा मकान खाली कर दिया है। तू भी यह कच्चा मकान खाली कर दे।
इसी बात पर महेश ने विष्णु प्रसाद को गाली गलौच की और मारने के लिए दौड़ा। आरोपी ने जान से मारने की नीयत से गेंती के बांसा (लकड़ी) से सिर पर वार किए। जिससे विष्णु के सिर से खून बहने लगा। ब्रेन डेड होने पर 15 दिसम्बर को अंग प्रत्यारोपण कर पोस्टमॉर्टम करवाया। इस पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Jaipur / लिवर, किडनी व अन्य ऑर्गन डोनेट करने वाले युवक का भाई उसकी हत्या के केस में गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो