
Youngsters are learning in dilapidated school buildings
राजसमंद की आमेट तहसील क्षेत्र के 3 राजकीय विद्यालयों के ताले तोड़ चोरों ने बर्तन, ,खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान चुरा लिया। ग्राम पंचायत आगरिया के हवाला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आईडाणा, ग्राम पंचायत के गूगली में राउप्रावि एवं बिकावास पंचायत के गांव गजसिंह जी की भागल राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने यहां से दानपेटी, बर्तन, खाद्य सामग्री आदि चुरा लिए।
चोरी का पता शनिवार प्रात: विद्यालय समय पर हवाला स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राठौड़, गुगली स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश मीणा, गजसिंह जी की भागल के प्रधानाचार्य सुनील सोयल को विद्यालय पहुंचने पर लगा। इस संबंध में आमेट थाना पुलिस को सूचना दी, जिस पर प्रशिक्षु थानाधिकारी अक्षय कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और जांच की।
थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि स्कूलों में खाद्य सामग्री गैस की टंकी खाना खाने की थालियां विद्यालय में रखे दानपात्र चोर ले गए हैं। आसपास में तफ्तीश की कुछ सामान गैस की टंकी कुकर पास के खेतों में मिल गए परंतु दानपात्र तोड़कर उसमें से नकदी ले गए।
Published on:
02 Jul 2023 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
