25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

brihspati ke upay : आय वृद्धि का सबसे आसान उपाय, जल्द ही दिखने लगता है प्रभाव

यदि कुंडली में बृहस्पति ग्रह नीच के हैं, अस्त हैं या दुश्मन की राशि अथवा घर में बैठे हैं तो वित्त संबंधी परेशानियां सामने आती रहती हैं। इन दिक्कतों को दूर करने के लिए देवगुुरू बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त करना बहुत जरूरी है। बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पति ग्रह से संबंधित उपाय त्वरित फल देते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
brihaspativar ke upay , brahspati grah ke upay , guru puja vidhi

brihaspativar ke upay , brahspati grah ke upay , guru puja vidhi

जयपुर. बृहस्पति को नवग्रहों में गुरू का दर्जा प्राप्त है। देवगुरू बृहस्पति वित्त व्यवस्था के प्रमुख कारक माने जाते हैं। कुंडली में आय भाव का कारकत्व भी इन्हें प्राप्त है। यही कारण है कि देवगुरू की कृपा के बिना न आय में वृद्धि हो सकती है और न ही वित्त व्यवस्था सुधर सकती है। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार देवगुरू सबसे शुभ ग्रह हैं और प्राय: कमजोर स्थिति में भी ज्यादा बुरे परिणाम नहीं देते हैं।

यदि कुंडली में बृहस्पति ग्रह नीच के हैं, अस्त हैं या दुश्मन की राशि अथवा घर में बैठे हैं तो वित्त संबंधी परेशानियां सामने आती रहती हैं। इन दिक्कतों को दूर करने के लिए देवगुुरू बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त करना बहुत जरूरी है। बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पति ग्रह से संबंधित उपाय त्वरित फल देते हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि इस दिन भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए केले की जड़ को अपने हाथ में लेकर ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम: का 108 बार जप करें। इसके बाद केले की जड़ को पीले रंग के कपड़े में लपेटकर पीले धागे में बांध लें। यह धागा अपने गले में पहन लें। बृहस्पति देव को प्रसन्न कर आय में वृद्धि के लिए यह बहुत आसान पर बेहद कारगर उपाय है।