scriptराजस्थान: शादी के एक दिन पहले दुल्हन का अपहरण, जानिए चौंकाने वाला मामला | Bride kidnapped a day before wedding in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान: शादी के एक दिन पहले दुल्हन का अपहरण, जानिए चौंकाने वाला मामला

गांव भोजपुरा कलां में दो बहनों की शादी होने वाली थी, लेकिन उनमें से बड़ी बहन का अपहरण हो गया। इस संंबंध में जोबनेर थाने में मामला दर्ज हुआ है।

जयपुरMar 05, 2024 / 10:05 am

Santosh Trivedi

dulhan_apharan.jpg

सांकेतिक तस्वीर

जोबनेर। गांव भोजपुरा कलां में सोमवार को दो बहनों की शादी होने वाली थी, लेकिन उनमें से बड़ी बहन का रविवार रात अपहरण हो गया। इस संंबंध में जोबनेर थाने में मामला दर्ज हुआ है।

जानकारी के अनुसार भोजपुरा कला निवासी युवक ने मामला दर्ज कराया कि उसकी बहन का रविवार रात करीब 11 बजे रोहित निवासी भोजपुरा खुर्द अपहरण कर ले गया। अपहरण करने वालों में तीन लोग शामिल रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इधर, युवती का अपहरण
इधर बिंदायका क्षेत्र के सिंवारमोड़ पर घर के बाहर खड़ी युवती का अपहरण होने के तीसरे दिन सोमवार को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें

पोते की बारात से तीन दिन पहले दादा की मौत, मातम में बदला खुशी का माहौल

बिंदायका पुलिस थाना में इस संबंध में युवती के पिता कालीचरण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार शाम करीब साढे सात बजे हनुमान चौधरी कार लेकर आया और बेटी को अगवा कर ले गया।

शोर मचाने पर भी नहीं रुका और जबरन ले गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन तीन दिन बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया।

 

यह भी पढ़ें

खुशी-खुशी पीहर शादी में जा रही थी महिला, रास्ते में बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी, मौत

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान: शादी के एक दिन पहले दुल्हन का अपहरण, जानिए चौंकाने वाला मामला

ट्रेंडिंग वीडियो