पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले कृष्णा की शादी 14 अप्रेल को भरतपुर के चिकसाना इलाके में रहने वाली सुमन से हुई थी। सुमन के माता पिता ने कहा था कि बेटी संस्कारी है, पति ओर ससुराल वालो की देखभाल करेगी। किसे पता था कि वो उन्हें अस्पताल ही पहुंचा देगी। मथुरागेट पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर बताया कि शनिवार रात सुमन ने पूरे परिवार के लिए लौकी के पकौड़े बनाए। सभी को खिलाए लेकिन खुद नहीं खाए। इस बारे में किसी ने ध्यान भी नहीं दिया कि सुमन ने खुद पकौड़े नहीं खाए। पता चला कि पकौड़े खाकर परिवार ऐसा सोया कि रविवार दोपहर में पड़ोसियों को घर आना पडा।
उन्होनें तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। कृष्णा, उसके पिता कालीचरण, मां, भाई और भाभी सभी अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर्स का कहना है कि संभव है चूहे मारने वाले जहर की कुछ मात्रा बेहोश करने के लिए यूज की गई है। फिलहाल घर से क्या सामान क्या है, इस बारे में जांच पड़ताल नहं की जा सकी है। सुमन और उसके परिवार से संपर्क करने की पुलिस कोशिश कर रही है।