जयपुर

घूसखोर एक्सईएन मायालाल ठेकेदार महेश से बोला…कमीशन तो नहीं होगा कम, मोबाइल और देते तो अच्छा होता

Corruption Case: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच चल रहे घूसकांड के संबंध में एफआईआर दर्ज की है।

जयपुरAug 10, 2023 / 12:19 pm

Nupur Sharma

जयपुर पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क । Corruption Case: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच चल रहे घूसकांड के संबंध में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में खुलासा किया कि घूसखोर अफसर कमीशन के साथ ही अन्य डिमांड भी कर रहे थे। ठेकेदार पदमचंद जैन व महेश मित्तल की हरियाणा के इंजीनियरों से भी मिलीभगत थी। ठेकेदार हरियाणा में चोरी किए गए माल को बाजार से 40 प्रतिशत कम रकम में खरीदने का सौदा करते हैं, वो भी कैश में। यानि हरियाणा के अधिकारी 60 प्रतिशत की राशि में सामान बेचने पर तैयार होते हैं।

यह भी पढ़ें

Kuldeep Jaghina Murder Case में उपयोग में ली गई रिवॉल्वर पुलिस के लिए बनी पहेली

ठेकेदार चोरी के इस माल को राजस्थान जलदाय विभाग के अधिकारियों से अधिक रकम में लेने का सौदा कर घूस का ऑफर देते हैं। एसीबी ने मामले में एक्सईएन माया लाल सैनी, एईएन राकेश चौहान, जेईएन प्रदीप, ठेकेदार पदम चंद जैन व ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी मलकेत सिंह व प्रवीण कुमार को 2.20 लाख रुपए रिश्वत लेन-देन के आरोप में गिरफ्तार किया था। जबकि ठेकेदार महेश मित्तल व अन्य की तलाश है।

30 मई 2023… महेश, हेमंत और मायालाल के बीच बातचीत
महेश: (बेटे हेमंत को फोन करते हुए) मायालाल सैनी आए हैं। बिलों के भुगतान से संबंधित 2.70 लाख रुपए कमीशन मांग रहे हैं।
हेमंत: 2.50 लाख रुपए दे दो
महेश: मायालाल से ही बात करवा देता हूं।
मायालाल: कमीशन की राशि कम नहीं होगी।
इस पर हेमंत अपने पिता को 2.70 लाख रुपए देने के लिए कहता है और मायालाल बच्चे की तरह एक नए मोबाइल के लिए जिद करता है।

यह भी पढ़ें

Cyber Fraud का नया पैंतरा, व्हाट्सएप डीपी पर परिचित की फोटो लगाकर ठगी के मैसेज

एक्सईएन को बुलाया…बातचीत में ठेकेदार पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन को कर्मचारी प्रवीण कहता है कि एक्सईएन, जेईएन सब यहां आ रहे हैं। पीयूष पूछता है कि यहां क्यों आ रहे हैं, तब प्रवीण कहता है कि एईएन, जेईएन नाटक करते हैं बिल साइन करने में। इसलिए एक्सईएन को ही यहां बुला लिया। उसको सामने बैठाकर पैसे देकर बिल पर हस्ताक्षर करवा लेंगे। अभी डेढ़ करोड़ रुपए का बजट आया हुआ है।

Hindi News / Jaipur / घूसखोर एक्सईएन मायालाल ठेकेदार महेश से बोला…कमीशन तो नहीं होगा कम, मोबाइल और देते तो अच्छा होता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.