
ट्रैफिक जाम
जयपुर. विद्याधर नगर स्टेडियम में 19 मार्च को होने वाली brahmin mahapanchayat jaipur rajasthan ब्राह्मण महापंचायत कार्यक्रम के दौरान यातायात traffic व पार्किंग parking की विशेष व्यवस्था रहेगी। डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रविवार को सुबह 5 से रात 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। अजमेर रोड़ से आने वाले भारी वाहनों को डीपीएस कट से रिंग रोड पर निकाला जाएगा। सीकर रोड से आने वाले वाहनों को टोडी मोड़ से दौलतपुरा एक्सप्रेस की तरफ निकाला जाएगा।
- 200 फीट एक्सप्रेस से आने वाले भारी वाहन लोहा मंडी रोड से नींदड़ मोड़ होते हुए सीकर व दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।
कार्यक्रम में आने वाले लोगों यहां से आ सकेंगे
- अजमेर रोड से आने वाले वाहन 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे से 14 नंबर पुलिया होते हुए अल्का तिराहा तक पहुंच सकेंगेे।
- टोंक रोड से आने वाले वाहन रिंग रोड से अजमेर रोड, 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे से 14 नंबर पुलिया होते हुए अल्का तिराहा तक पहुंच सकेंगेे।
- आगरा रोड से आने वाले वाहन रिंग रोड से अजमेर रोड, 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे से 14 नंबर पुलिया होते हुए अल्का तिराहा तक पहुंच सकेंगेे।
- दिल्ली रोड व जयपुर जिले से आने वाले वाहन विश्वकर्मा 14 नंबर से 12 नंबर, 9 नंबर होते हुए मुरलीपुरा चौराहा तक पहुंच सकेंगे।
- सीकर रोड से आने वाले वाहन 14 नंबर, 12 नंबर व 9 नंबर होते हुए मुरलीपुरा चौराहा तक पहुंच सकेंगे।
- कालवाड़ रोड से आने वाले वाहन कालवाड़ रोड से एक्सप्रेस हाई-वे के नीचे से दादी का फाटक से यूटर्न होकर केडिया पैलेस होकर मुरलीपुरा चौराहा तक पहुंच सकेंगे।
यहां रहेगी पार्किंग
- सभी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था परशुराम सर्कल से खेतान मोड़, गणेश पार्क रोड सहित आस-पास की सड़कों के दोनों तरफ एक-एक लेन में रहेगी।
- हल्के चौपहिया व दुपहिया वाहनों की पार्किंग भैरो सिंह स्मृति स्थल के सामने स्थित खाली जगह पर रहेगी।
- विद्याधर नगर स्टेडियम के पश्चिम गेट से प्रवेश कर निर्धारित स्थान पर मीडियाकर्मी, राजकीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों/पदाधिकारियों के वाहनों की पार्किंग रहेगी।
परीक्षार्थियों के आवागमन में रूकावट नहीं होने दें
ब्राह्मण महापंचायत के दौरान डायवर्जन प्वाइंटों पर नियोजित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि डायवर्जन प्वाइंटों से परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को आने जाने दें।
Published on:
18 Mar 2023 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
