जयपुर

सिटी पार्क में शुरू होगा बोटैनिकल गार्डन, चिडिय़ों का स्कल्पचर, अपर लेक होंगे मुख्य आकर्षण

-प्री-वेडिंग शूट और फिल्म की शूटिंग भी कर सकेंगे

जयपुरJul 07, 2023 / 12:32 am

Mohmad Imran

सिटी पार्क में शुरू होगा बोटैनिकल गार्डन, चिडिय़ों का स्कल्पचर, अपर लेक होंगे मुख्य आकर्षण

जयपुर। मानसरोवर के वीटी रोड पर बीते साल शुरू हुआ ‘सिटी पार्क’ क्षेत्र का ही नहीं पूरे शहर के लिए घूमने-फिरने का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है। लोगों में पार्क की लोकप्रियता को देखते हुए यहां कुछ नई योजनाएं शुरू की गई हैं। अगस्त तक यहां नए अट्रैक्शन जोड़े जाएंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है अपर लेक एरिया और बोटैनिकल गार्डन। पार्क में ९ मार्च से टिकट व्यव्स्था के बावजूद, लोगों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है। चुनावी साल को देखते हुए हाउसिंग बोर्ड भी फेज-2 के अधूरे कामों को पूरा करने में जुटा हुआ है।

बोटैनिकल गार्डन होगा खास अट्रैक्शन

पार्क के रख-रखाव और डवलपमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे उप-आवासन आयुक्त के. के. दीक्षित ने बताया कि सिटी पार्क में दिल्ली की प्रसिद्ध सुंदर नर्सरी की तर्ज पर एक बोटैनिकल गार्डन तैयार किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधों का संग्रह होगा। वैज्ञानिक अनुसंधान, दुर्लभ पौधों के संरक्षण, प्रदर्शन और शिक्षा के उद्देश्य से यहां पौधों का रख-रखाव किया जाएगा। इसके अलावा, पार्क के अंदर तिरंगे झंडे के पास बनी लोअर लेक की ही तरह मुख्य द्वार के पास एक अपर लेक एरिया भी विकसित किया जा रहा है। यह लोअर लेक से डेढ़ गुना बड़ी होगी। अपर लेक एरिया में लोगों के बैठने के लिए सीढ़ीनुमा जगह विकसित की जाएगी। यहां ३५ चिडिय़ों का उड़ता हुआ एक स्कल्पचर भी लगाया जाएगा, जो इसका खास आकर्षण होगा।

सिटी पार्क में शुरू होगा बोटैनिकल गार्डन, चिडिय़ों का स्कल्पचर, अपर लेक होंगे मुख्य आकर्षण

शुल्क देकर कर सकेंगे शूटिंग

दीक्षित ने यह भी बताया कि यहां प्री-वेडिंग शूट और वेब-सीरीज या फिल्म की शूटिंग के लिए भी लोगों का चलन बढ़ा है। ऐसे में हाउसिंग बोर्ड ने एक तय शुल्क पर शूटिंग करने की सुविधा भी श्ुारू की है। प्री-वेडिंग शूट के लिए 10 हजार रुपए और फिल्म शूटिंग के लिए 50 हजार रुपए शुल्क तय किया गया है। जल्द ही फूड कोर्ट और पार्क की चारों दिशाओं से एंट्री शुरू की जाएगी। सामान्य दिनों में यहां १० हजार और वीकेंड पर २० हजार से ज्यादा लोगों आते हैं।

सिटी पार्क में शुरू होगा बोटैनिकल गार्डन, चिडिय़ों का स्कल्पचर, अपर लेक होंगे मुख्य आकर्षण

आंकड़ों में सिटी पार्क

महीना- 9 मार्च से 8 अप्रेल तक: 35, 34,735 (visitors) and 1,47,000 रुपए

9 अप्रेल से 8 मई तक: 34, 62, 417 (visitors) and 1,45,000 रुपए

9 मई से 8 जून तक: 41,67,586 (visitors) and 1,75,000 रुपए

Hindi News / Jaipur / सिटी पार्क में शुरू होगा बोटैनिकल गार्डन, चिडिय़ों का स्कल्पचर, अपर लेक होंगे मुख्य आकर्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.