ये सारी खासियत उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में थेरेसा मे का आदर्श उत्तराधिकारी बनाता है। जॉनसन ने 31 अक्टूबर को ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने का वादा किया है, सौदा हो या न हो। और यदि वे ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो उन्हें चुनाव जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन यदि संसद उन्हें रोकती है, जैसी की संभावना है तो इस सूरत में उन्हें विषम परिस्थितियों में चुनाव लडऩा होगा। एक ओर ईयू विरोधी बे्रग्जिट पार्टी और दूसरी ओर जेरेमी कॉर्बिन के नेतृत्व में लेबर पार्टी का सामना करना होगा। कॉर्बिन स्कूल के समय से पूंजीवाद से नफरत करने वाले समाजवादी हैं, जिन्होंने हाल ही में ब्रिटेन के लिए ब्लूप्रिंट के रूप में वेनेजुएला के ह्यूगो शावेज के नेतृत्व का स्वागत किया। यदि ब्रेग्जिट से पहले चुनाव होता है, तो बोरिस एकमात्र मजबूत उम्मीदवार होंगे और कॉर्बिन को हराकर तबाही को रोक सकते हैं। सवाल वही कि क्या मिस्टर मर्माइट ब्रिटेन के मिस्टर इन्क्रेडिबल साबित होंगे?
बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी है कि यदि वह प्रधानमंत्री बने तो बे्रग्जिट पर समझौता नहीं होने पर वे ब्रिटेन की संसद को भंग कर देंगे। कुछ राजनेता अदालत में उनसे लडऩे की योजना बना रहे हैं। लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती महारानी एलिजाबेथ द्वितीय हैं। ब्रिटेन के संविधान के मुताबिक संसद को निलंबित करने की शक्ति प्रधानमंत्री नहीं, सिंहासन के पास है। हालंाकि प्रधानमंत्री की सिफारिश मानी जाती है। लेकिन कई लोग इससे असहमत हैं। संविधान विशेषज्ञों का कहना है कि बकिंघम पैलेस ऐसा क्यों नहीं कर सकता? यदि बिना समझौते के ब्रिटेन ईयू से बाहर आता है तो बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। दूसरे सांसदों ने इसे रोकने का मन बना लिया है, भले ही सरकार गिरानी पड़े।