जयपुर

राहत की खबर : अब इलाज के नहीं जाना होगा बाहर, एसएमएस में शुरू हुई यह सुविधा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरJan 17, 2019 / 05:00 pm

pushpendra shekhawat

राहत की खबर : अब इलाज के नहीं जाना होगा बाहर, एसएमएस में शुरू हुई यह सुविधा

विकास जैन / जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में अस्थि रोग कैंसर के मरीजों को अब अलग से अस्थि कैंसर क्लिनिक की सुविधा मिलेगी। अस्पताल के धन्वन्तरि आउटडोर में गुरूवार को इस क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। यह ओपीडी हर गुरूवार को संचालित होगा। इस सुविधा से अस्थि कैसर मरीजों को अब जिलों या राजस्थान से बाहर उपचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। क्लिनिक का शुभारंभ अस्पताल अधीक्षक डॉ डीएस मीणा एवं अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ आर सी मीणा ने किया।
 

अधीक्षक डॉ डीएस मीणा ने बताया कि बोन कैंसर का इलाज जटिल एवं महंगा होता है। समय पर इसका इलाज शुरू नहीं होने पर अंगभंग होने की आशंका भी रहती है। उन्होने बताया कि अस्पताल में यह सुविधा परामर्श एवं इलाज के लिए गरीब मरीजों के लिए काफी सुविधाजनक होगी।
 

एसएमएस में ये सुविधाएं भी
— कैंसर, हृदय, न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, सर्जरी, मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, ट्रोमा सेंटर में विश्वस्तरीय उपचार
— एसएमएस की बोनमैरो ट्रांसप्लांट इकाई
— जेकेलोन परिसर पूरी तरह वातानुकूलित, बच्चों के लिए किड्स जोन भी, आधुनिक आइसीयू व वेंटिलेटर
— महिला और जनाना अस्पताल में रोजाना करीब सवा सौ प्रसव
— एसएमएस में हो चुके हैं किडनी, लिवर कैडेवर ट्रांसप्लांट
— 200 करोड़ की लागत से 8 मंजिला अंगदान संस्थान बनेगा
— पृथक से ट्रोमा सेंटर

Hindi News / Jaipur / राहत की खबर : अब इलाज के नहीं जाना होगा बाहर, एसएमएस में शुरू हुई यह सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.