बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने दिए मेन और विमेन को अवॉर्ड
जयपुर•Sep 18, 2023 / 08:51 pm•
मदनमोहन मारवाल
बॉलीवुड की वर्सेटाइल अदाकारा भाग्यश्री ने इंडो एशिया लीडरशिप मेन एंड विमेन अवार्ड 2023 में शिरकत की सेलिब्रिटी होस्ट और एक्टर विकल्प मेहता की मौजूदगी में सभी गेस्टो में जोश भरा और अक्षय कुमार की कॉमेडी करके सभी को गुदगुदाया
कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो,राज खान, डॉ अरविंद अग्रवाल , डॉ पूजा अग्रवाल को भी समानित किया गया।
वीरेंद्र सिंह चौहान ,ए एस यादव ने बताया, कि जयपुर में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भाग्यश्री ने 45 केटेगरी में मेन और विमेन को अवॉर्ड दिए। अक्षय कुमार की मिमिक्री करने वाले एक्टर और परफॉर्मर विकल्प मेहता ने सभी को हंसाया
विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक आदि क्षेत्र के लोगों को 45 कैटेगरी में भाग्यश्री ने सम्मान दिए
इस मौके पर एक टॉक शो हेल्थ, एजुकेशन फैशन के साथ वीमेन सेफ्टी पर हुआ
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने दिए मेन और विमेन को अवॉर्ड