जयपुर

Karauli: खटखटाने से नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ कर घुसी पुलिस, फंदे पर लटका था पुरुष, बेड पर मृत पड़ी थी महिला

शनिवार शाम को महिला और पुरुष ने कमरा किराए पर लिया था, इसके बाद रविवार को दोपहर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला।

जयपुरJan 16, 2023 / 10:38 am

Amit Purohit

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के करौली के कैलादेवी कस्बे में एक यात्री निवास में महिला और पुरुष के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे पर लटके पुरुष के शव और बेड पर पड़े महिला के शव को कस्बे के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। मौके से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी बताए गए हैं।
रविवार की घटना पर कैलादेवी थाना प्रभारी निरंजन सिंह ने बताया कि यात्री निवास में मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतका आगरा निवासी मीना देवी (40) तथा एवं मृतक आगरा निवासी रविबाबू (52) है। थाना प्रभारी ने बताया कि यात्री निवास संचालक से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को महिला और पुरुष ने कमरा किराए पर लिया था, इसके बाद रविवार को दोपहर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो यात्री निवास के कर्मचारियों ने दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन अंदर से दरवाजा लॉक होना पाया गया। मामला संदिग्ध होने की स्थिति में पुलिस को सूचना दी गई।
इस पर कैलादेवी थाना प्रभारी निरंजन सिंह मय पुलिस जाब्ता के मौके पर पहुंचे तथा मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई। कमरे का दरवाजा खुलवा कर फंदे पर लटके मृतक के शव को नीचे उतारा गया एवं मृतका के शव को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। परिजनों को सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें

ठंड के मारे घरों में दुबक गए लोग, सुधर गई शहर की आबो—हवा

Hindi News / Jaipur / Karauli: खटखटाने से नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ कर घुसी पुलिस, फंदे पर लटका था पुरुष, बेड पर मृत पड़ी थी महिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.