रविवार की घटना पर कैलादेवी थाना प्रभारी निरंजन सिंह ने बताया कि यात्री निवास में मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतका आगरा निवासी मीना देवी (40) तथा एवं मृतक आगरा निवासी रविबाबू (52) है। थाना प्रभारी ने बताया कि यात्री निवास संचालक से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को महिला और पुरुष ने कमरा किराए पर लिया था, इसके बाद रविवार को दोपहर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो यात्री निवास के कर्मचारियों ने दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन अंदर से दरवाजा लॉक होना पाया गया। मामला संदिग्ध होने की स्थिति में पुलिस को सूचना दी गई।
इस पर कैलादेवी थाना प्रभारी निरंजन सिंह मय पुलिस जाब्ता के मौके पर पहुंचे तथा मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई। कमरे का दरवाजा खुलवा कर फंदे पर लटके मृतक के शव को नीचे उतारा गया एवं मृतका के शव को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। परिजनों को सूचना दी गई है।