scriptवैदिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए बनेगा बोर्ड, कवायद हुई तेज | Board will be formed to promote Vedic knowledge, exercise intensifies | Patrika News
जयपुर

वैदिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए बनेगा बोर्ड, कवायद हुई तेज

पुरातन वैदिक ज्ञान-विज्ञान ( Vedic knowledge ) को फैलाकर संस्कृति और संस्कार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ( state government ) ने कवायद शुरू कर दी है।

जयपुरJun 27, 2020 / 04:56 pm

Ashish

Board will be formed to promote Vedic knowledge, exercise intensifies

वैदिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए बनेगा बोर्ड, कवायद हुई तेज

जयपुर
Vedic Sacrament and Education Board : पुरातन वैदिक ज्ञान-विज्ञान ( Vedic knowledge ) को फैलाकर संस्कृति और संस्कार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ( state government ) ने कवायद शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने पिछले साल इसके लिए वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड का गठन करने की घोषणा की थी। इस घोषणा को साकार करने के लिए अब कवायद की जा रही है। इस बोर्ड के गठन के लिए बनाई गई ड्राफ्ट समिति की पहली हो गई है। जुलाई के तीसरे सप्ताह तक रिपोर्ट आने के बाद बोर्ड के गठन की कवायद और तेज हो सकती है।

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में कहा था कि राजस्थान की संस्कृति, संस्कार तथा परंपराओं से दान की प्रेरणा मिलती है और भावी पीढ़ी भी इन गौरवशाली परंपराओं को आत्मसात करे इसके लिए राज्य सरकार वैदिक शिक्षा व संस्कार बोर्ड की स्थापना करेगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा को साकार करने के लिए अब कवायद की जा रही है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में पुरातन वैदिक ज्ञान—विज्ञान को फैलाकर संस्कृति और संस्कार बढ़ाने के लिए कवायद जारी है।

विश्‍वविद्यालय में कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बनाए जा रहे वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड की स्थापना से वेदों में निहित गूढ ज्ञान को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। वैदिक ज्ञान को लोगों तक पहुंचाने के साथ ही बोर्ड के माध्यम से रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। साथ ही, कौशल विकास के माध्यम से वेदों का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को आधुनिक दौर से जोड़कर प्राचीन विद्या को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड के ड्राफ्ट के निर्माण के लिए समिति का गठन किया गया है। इस समिति में डॉ. सुषमा सिंघवी, डॉ. राजकुमार जोशी और फिरोज अख्तर बतौर सदस्य के रूप में शामिल हैं। समिति 20 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपेगी।

Hindi News / Jaipur / वैदिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए बनेगा बोर्ड, कवायद हुई तेज

ट्रेंडिंग वीडियो