जयपुर

ब्लू व्हेल गेम के खिलाफ स्कूलों ने कसी कमर, वर्कशॉप और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

निजी और सरकारी दोनों स्तर पर होंगे प्रयास

जयपुरSep 12, 2017 / 06:13 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर . राजधानी और प्रदेश के स्कूलों में सुसाइड गेम यानी ब्लू व्हेल से बच्चों को बचाने की मुहिम शुरू हो गई है। इस मुहिम में जहां एक ओर स्कूल प्रबंधन ने साइबर क्राइम के साथ ही सुसाइड गेम से बचाव की वर्कशॉप आयोजित करने की योजना बनाई है। वहीं शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्लू व्हेल गेम के खतरे के लिए स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
 

यह भी पढें : जयपुर में कर्ज ने ली एक और जान, ज्वैलर ने तेजाब पीकर दम तोड़ा


उन्होंने शिक्षकों को अभिभावकों से संवाद कर बच्चों के सोशल मीडिया के प्रयोग पर सतर्क निगरानी रखने की बात कही है। देवनानी ने कहा कि ब्लू व्हेल गेम बच्चों को भ्रमित कर खुद को शारीरिक नुकसान पहुंचाने एवं आत्महत्या करने के लिए उकसाता है। इस गेम के कारण बच्चों के हो रहे नुकसान पर ङ्क्षचता जताते हुए उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया है कि वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल, फेसबुक, व्हाटसप, इंस्टाग्राम आदि के अंतर्गत ब्लू व्हेल और उसके जैसे ही किसी भी गेम के लिंक को नहीं खोले। इस तरह के किसी भी गेम के डाउनलोड से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने इस संबंध में बच्चों को भी जागरूक किए जाने पर जोर दिया है।
 

यह भी पढें : प्रदेश में जम्मू कश्मीर से बने फर्जी लाइसेंस से एकत्र किया जा रहा था हथियारों का जखीरा


होगी वर्कशॉप आयोजित
स्कूल प्रबंधन ने साइबर क्राइम के साथ ही सुसाइड गेम से बचाव की वर्कशॉप आयोजित करने की योजना बना ली है। स्कूलों में शिक्षकों को भी इस बात का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं कि यदि बच्चे एक-दूसरे से ब्लू व्हेल जैसे सुसाइड गेम पर चर्चा करते दिखें या सचेत हो जाएं तो उनकी काउंसलिंग करें। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को सतर्क किया है कि वे भी घर पर बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। सीबीएसई ने हाल ही साइबर क्राइम व ब्लू व्हेल के भंवर में फंसे किशोर और मासूमों की जान बचाने को गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें बताया है कि साइबर क्राइम, ब्लू व्हेल और अन्य भ्रामक वेबसाइट के चंगुल से कैसे बचें। कैसे सेफ नेट सर्फिंग की जाए।
 

यह भी पढें : रामगंज उपद्रव: परिजन बोले, लिखित में दो, तब लेंगे शव


टीचर करेंगे अवेयर…
हर स्कूल में क्लब बने हुए हैं। इन क्लब की कमान भी छात्रों के हाथ में हैं। ऐसे में वे बच्चों के अधिक करीब हैं, इसलिए वे छात्रों को जागरूक करेंगे। उन्हें बताएंगे कि वे सतर्क रहकर खुद ही नहीं, दूसरे दोस्तों को सुसाइड गेम के चंगुल से मुक्त करा सकते हैं। साथ ही शिक्षकों को भी बच्चों पर ध्यान रखने की सलाह दी गई है। इस बारे में शिक्षकों को ब्लू व्हेल जैसे गेम के खतरों से अवगत कराया गया है। ब्लू व्हेल गेम को लेकर अभिभावकों को सतर्क करना भी जरूरी है।

Hindi News / Jaipur / ब्लू व्हेल गेम के खिलाफ स्कूलों ने कसी कमर, वर्कशॉप और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.