जयपुर

बीमा भवन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जयपुरAug 30, 2022 / 06:30 pm

Manish Chaturvedi

बीमा भवन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

जयपुर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लल्लू सिंह राजावत की 21 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रेड ड्राप ब्लड सेंटर व राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की समवन्य समिति के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर कार्यक्रम में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व अन्य लोगों ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लल्लू सिंह को श्रद्धाजंली दी। इस अवसर पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सभी व्यक्तियों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिलता है। ऐसेे में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है। इसलिए सभी व्यकि् यों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। अध्यक्ष रामकिशोर मीणा ने बताया कि शिविर में 43 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में निदेशक कल्पना अग्रवाल, अतिरिक्त निदेशक प्रशासन भागचंद बधाल ने कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

Hindi News / Jaipur / बीमा भवन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.