
जयपुर. 'ईश्वर ने हमें जो कुछ भी दिया है, हमारी जिम्मेदारी है कि उसका कुछ हिस्सा जरुरतों के साथ साझा करें। यही इंसानियत का धर्म है' ये कहना डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख का, जो रविवार को पत्रिका के 'हम साथ हैं' अभियान के तहत पानीपेच पुलिस चोकी के निकट स्थित आत्रे पार्क में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रिका के इस अभियान के साथ अन्य संगठनों को भी जुड़ना चाहिए।
इस दौरान रोटरी क्लब जयपुर, साउथ और रोटरी क्लब बैंगलोर ओरचिड के सहयोग से स्थानीय कच्ची बस्ती के पात्र लोगों को गर्म कम्बल दिए गए। अध्यक्ष अश्विनी चौबीसा ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान के माध्यम से हमें पता चला कि इस बस्ती के लोग जरुरतमंद हैं और इन्हें कंबल वितरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंबल वितरण आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
उपाध्यक्ष माला शर्मा ने कहा कि बस्ती की इच्छुक महिलाओं को उनके संगठन की ओर से रोजगार से जोड़ने के लिए फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। कंबल मिलने के बाद बस्ती के लोगों ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कलाकार स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष राज सोलंकी समेत अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र शर्मा ने किया।
Published on:
22 Jan 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
