14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहपाठी ही निकला ब्लैकमेलर, दोस्ती करने का बना रहा था दबाव

जयपुर। मालपुरा थाना पुलिस ने नर्सिंग छात्रा को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में सहपाठी को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jun 29, 2023

सहपाठी ही निकला ब्लैकमेलर, दोस्ती करने का बना रहा था दबाव

सहपाठी ही निकला ब्लैकमेलर, दोस्ती करने का बना रहा था दबाव

जयपुर। मालपुरा थाना पुलिस ने नर्सिंग छात्रा को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में सहपाठी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पीड़िता पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। वह उसे सोशल मीडिया पर अश्लील और गंदे मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था।
थानाप्रभारी सतीश चन्द्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार भरतपुर के गोपालगढ़ का रहने वाला है। जो मानसरोवर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें बताया था कि वह बीएससी नर्सिंग कर रही है और चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत है। वह अपने फोन पर इस्टाग्राम चलाती है। इन्सटाग्राम पर एक व्यक्ति उसे अलग अलग फेंक आईडी से मैसेज कर रहा है। पूछने पर उसने बताया कि वह जूनियर है और उसको अच्छे से जानता है। इस पर परिवादिया ने उसे मैसेज करने से मना कर दिया और उसे ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी अन्य लडकी के नाम से फेक आईडी बनाकर परिवादिया को अश्लील और गंदे मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। इसके चलते उसके पढ़ाई भी बाधित हो रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की कॉल डिटेल निकलवाई। टीम ने आरोपी मनोज कुमार यदुवंशी के संभावित स्थानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी मनोज को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया हैं।

सहपाठी ही निकला आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोज कुमार यदुवंशी ने बताया कि वह उसी कॉलेज में अध्ययनरत है एवं सहपाठी है जो पीड़िता से दोस्ती का दबाव बना रहा था। लेकिन पीड़िता के मना करने पर उसे परेशान करने के लिए इस्टाग्राम पर अलग अलग एकाउन्ट्स से अश्लील और गंदे मैसेज भेज रहा था।