16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर लीक मामले में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

-भीड़ को तितर-बितर करने के लिए किया गया वॉटर केनन का इस्तेमाल, 22 गोदाम सर्किल पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका भाजयुमो कार्यकर्ताओं का काफिला, -प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधानसभा में उपनेता राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विधायक अभिनेश महर्षि सहित कई अन्य नेता ट्रक में सवार होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए

2 min read
Google source verification
bjp_1.jpg

जयपुर। प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे पेपर लीक मामले और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने 22 गोदाम सर्किल पर ही बैरिकेड लगाकर रोक लिया, जहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की धक्का-मुक्की भी हुई और उसके बाद पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और आगामी विधानसभा चुनाव में गहलोत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान भी किया

घेराव से पहले हुई जनसभा
मुख्यमंत्री आवास के घेराव से पहले बीजेपी कार्यालय के बाहर जनसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित अन्य वक्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और पेपर लीक मामले में सरकार को जमकर घेरा।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जो सरकार के साढ़े 4 साल के शासन में पेपर लीक होने का रिकॉर्ड बना है। कांग्रेस से जुड़े लोग ही पेपर लीक मामले में पकड़े गए हैं लेकिन सरकार ने उन लोगों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा इस गहलोत सरकार को सत्ता से उखाड़ कर फैंक देगा।

आसपास के जिलों से जुटी भीड़
दिलचस्प बात तो यह है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के घेराव कार्यक्रम में राजधानी जयपुर सहित आसपास के जिलों से काफी संख्या में भीड़ पहुंची थी और हाथों में तख्तियां लेकर जनसभा में पहुंचे थे।

ट्रक में सवार होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी के नेता
भारतीय जनता युवा मोर्चा के घेराव कार्यक्रम की दिलचस्प बात तो यह रही कि जनसभा समाप्त होने के बाद प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी कई सहित कई अन्य नेता ट्रक में सवार हो गए हो और ट्रक में सवार होकर ही विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।


सिविल लाइन्स फाटक की बजाए 22 गोदाम की तरफ किया कूच
इधर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस फाटक कूच करने की बजाए 22 गोदाम की तरफ कूच किया जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें वहीं रोक दिया और भाजयुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की तरफ आगे नहीं बढ़ पाए।

समर्थकों के साथ पहुंचे किरोड़ी
वहीं राज्यसभा सांसद चुनाव मीणा भी अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। किरोड़ी मीणा शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं लेकिन जैसे ही जनसभा के बाद भाजयुमो का काफिला कूच के लिए निकला तो उसके बाद किरोड़ी मीणा भी अपने समर्थकों के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हो गए।

वीडियो देखेंः- भाजयुमो का 4 मार्च को विधानसभा का घेराव | Rajasthan Patrika