आरएएस भर्ती परीक्षा में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के रिश्तेदारों के समान 80 अंक आने का मामला अभी शांत नहीं हो पाया है। भाजयुमो के साथ जयपुर देहात उत्तर व दक्षिण के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इसके विरोध में सिविल लाइन फाटक पर प्रदर्शन किया। भाजपा मुख्यालय से कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिविल लाइन फाटक तक पहुंचे।
यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और आगे बढ़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं ने जोर आजमाइश भी की। कार्यकर्ताओं ने डोटासरा का पुतला फूंका और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर डोटासरा पर कार्रवाई की मांग की। जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार डोटासरा को तुरंत पद से हटाकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें। डोटासरा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने ही परिवार के सदस्यों का आरएएस में चयन कराया है। शर्मा ने साक्षात्कार की वीडियोग्राफी कराने की मांग की। प्रदर्शन में जयपुर देहात दक्षिण अध्यक्ष आशीष चौपड़ज्ञ, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद पिलानियां, प्रदेश मंत्री विनोद सिंह, रामकेश मीना, जयपुर उत्तर युवा मोर्चा अध्यक्ष भगवान शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन शुरू कर दिया है। लगातार धरने—प्रदर्शनों में बड़ी तादाद में नेता जुट रहे हैं, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही है। भाजपा के बुधवार को हुए प्रदर्शन में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं हो पाई।