जयपुर

Rajasthan Politics: गठबंधन पर मदन राठौड़ ने साफ की तस्वीर, कहा- उपचुनाव पार्टी खुद के दम पर लड़ेगी, जानिए प्रदेश प्रभारी के विरोध को लेकर क्या बोले

Rajasthan by-election: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने साफ कर दिया है कि उपचुनाव पार्टी खुद के दम पर लड़़ेगी, किसी के साथ गठबंधन नहीं होगा।

जयपुरAug 30, 2024 / 08:37 pm

Suman Saurabh

Madan Rathore

प्रदेश में छह सीटों पर जल्द ही उपचुनावाें की घोषणा के आसार है। गठबंधन की हवाओं के बीच में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने साफ कर दिया है कि उपचुनाव पार्टी खुद के दम पर लड़ेगी, किसी के साथ गठबंधन नहीं होगा। बीएपी के लिए उन्होंने कहा कि जो समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं, हम सपने में भी उनसे गठबंधन करने की नहीं सोच सकते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि पार्टी सभी छह सीटों पर मजबूत स्थिति में है। भाजपा को किसी से गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है।
राठौड़ ने कहा कि अभी सिर्फ संगठनात्मक बैठकों के लिए दौरे हो रहे हैं। हम अपने परिवार से संपर्क कर रहे हैं। बैठकों के जरिए एक-दूसरे से परिचय हो रहा है। जब चुनाव की घोषणा होगी तो हम चुनाव की रणनीति भी तैयार करेंगे।

प्रदेश प्रभारी के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया- राठौड़

गठबंधन की चर्चाओं का जन्म प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के एक बयान से हुआ था। राठौड़ ने इस पर कहा कि प्रदेश प्रभारी के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कोई गठबंधन की बात नहीं कही थी। दूसरे दल अपना घर संभाले। हम अपना घर खुद संभाल लेंगे। प्रभारी के विरोध प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि काले झंडे दिखाने वालों को हमारे प्रभारी ने माफ कर दिया। काला टीका गाड़ी पर लगना तो शुभ होता है। राजस्थान में कानून व्यवस्था मजबूत है, फिर भी कोई अपराध होता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें

Madan Dilawar News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नए फरमान से पूरे राजस्थान में मच गई हलचल

जनप्रतिनिधि जनसेवक बन कर कार्य करें

मदन राठौड़ ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनसेवक बन कर कार्य करें। हमारी सरकार ने जो घोषणाएं की है, वह सभी पूरी होंगी। हम लोकतंत्र के पक्षधर हैं। जनप्रतिनिधियों को जनता की बात सुननी चाहिए। रफीक खान के साथ हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि जन सेवक सेवा भाव से काम करे। उनका काम यदि ठीक ढंग से नहीं हो पाता तो फरियादा उत्तेजित हो जाता है। जनप्रतिनिधि से उचित व्यवहार की उम्मीद की आती है।

हम अधिकारियों की आदत सुधारेंगे

अधिकारियों को नहीं बदलने के एक सवाल पर राठौड़ ने कहा कि जो अधिकारी पुरानी सरकार के समय से ही एक ही विभाग में लगे हुए हैं। हम उनकी आदत सुधारेंगे। अधिकारी कैसा भी हो , उनके स्वभाव में परिवर्तन करना है। कहीं और लगा दिया फिर भी स्वभाव नहीं बदला तो फिर क्या फायदा?

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: गठबंधन पर मदन राठौड़ ने साफ की तस्वीर, कहा- उपचुनाव पार्टी खुद के दम पर लड़ेगी, जानिए प्रदेश प्रभारी के विरोध को लेकर क्या बोले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.