प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलवर के नज़दीक कोटपूतली में जनसभा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जोधपुर सीट पर दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं। दरअसल, इन दोनों सीटों पर भाजपा ने अपने दो केंद्रीय मंत्रियों पर दांव खेला है। अलवर से जहां मौजूदा सांसद बाबा बालकनाथ का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव चुनाव मैदान में उतारा गया है, तो वहीं जोधपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है।
राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि केंद्रीय मंत्रियों की सीट जीतना भाजपा के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल है। ऐसे में इन सीटों पर पार्टी ज़रा सी भी चूक या कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही। यही कारण है कि शाह से लेकर मोदी तक इन सीटों पर प्रचार के लिए उतारते दिख रहे हैं।
गहलोत के ‘गढ़’ में शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर दौरे पर हैं। वे यहां जोधपुर भाजपा संभाग की क्लस्टर बैठक लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जोधपुर, पाली, जालोर-सिरोही व बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।
इससे पहले वे जोधपुर संभाग की कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक भी लेंगे।जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा के अनुसार जोधपुर संभाग की कोर कमेटी की बैठक रातानाडा स्थित एक होटल में होगी, जबकि जोधपुर संभाग की क्लस्टर बैठक रातानाड़ा स्थित पोलो ग्राउण्ड में होगी।
[typography_font:14pt;” >
एक दिन पहले ही हुआ है ‘शक्ति प्रदर्शन’ भाजपा ने जोधपुर में एक दिन पहले शनिवार को ही ‘शक्ति प्रदर्शन’ किया है। पार्टी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के नामांकन भरने से पहले जनसभा की गई और उसके बाद रोड शो भी निकाला गया। इस दौरान प्रत्याशी शेखावत के साथ खुद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी मौजूद रहे। सभा में कांग्रेस के नेताओं के साथ ही नकल माफिया पर भी निशाना साधा गया।