scriptRajasthan By Election: किरोड़ी लाल के इस्तीफे के बाद भाजपा अलर्ट मोड पर, उठाए ये बड़े कदम | BJP took steps regarding resignation of Kirori Lal | Patrika News
जयपुर

Rajasthan By Election: किरोड़ी लाल के इस्तीफे के बाद भाजपा अलर्ट मोड पर, उठाए ये बड़े कदम

राजस्थान में उपचुनाव को लेकर भाजपा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे के बाद अलर्ट मोड पर आ गई है।

जयपुरJul 07, 2024 / 09:33 am

Lokendra Sainger

किरोड़ी लाल मीना के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद भाजपा और सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। पार्टी हाल ही पांच रिक्त विधानसभा सीटों पर प्रभारी लगाए हैं। इनको निर्देश दिए गए हैं कि 13 जुलाई को इन क्षेत्रों से आने वाले नेताओं से मुलाकात करें और इसके बाद दो माह तक संबंधित विस क्षेत्रों में प्रभारी कैंप कर लें। पार्टी हर हाल में पांच में से कुछ सीटें जीतना चाहती है। लोकसभा चुनाव में जो पांच विधानसभा सीटें रिक्त हुई थी। उनमें से एक भी भाजपा का विधायक नहीं है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बड़े नेता यह मानकर चल रहे हैं कि अक्टूबर में विधानसभा उपचुनाव हो सकते हैं। पार्टी चाहती है कि पांच में से कुछ सीटों पर हर हाल में जीत हो, जिससे लोकसभा चुनाव की हार को कुछ हद तक भुलाया जा सके। पार्टी का सबसे ज्यादा फोकस खींवसर सीट पर है। यहां भाजपा प्रत्याशी करीब दो हजार वोटों से ही चुनाव हारे थे। इसके अलावा दौसा, देवली-उनियारा, झुंझनूं पर भी पार्टी फोकस कर रही है।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल बजट में कर सकते है ये बड़ी घोषणा, औचक निरीक्षण से मिले संकेत

मुकाबले पर फिर मंथन

चौरासी विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) से विधायक रहे राजकुमार रोत सांसद बन चुके हैं। रोत विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इस सीट पर बीएपी को कैसे हराया जाए। इस पर भी मंथन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीय को भी तोड़ लिया था, लेकिन वे भी इस क्षेत्र में जीत नहीं दिला सके थे।

किरोड़ी लाल मीना से मिले मदन राठौड़

कृषि मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीना से शनिवार को राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार इस्तीफे को लेकर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि मदन राठौड़ ने मीना को कहा कि वे पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं। भावावेश में आकर कोई निर्णय न करें। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan By Election: किरोड़ी लाल के इस्तीफे के बाद भाजपा अलर्ट मोड पर, उठाए ये बड़े कदम

ट्रेंडिंग वीडियो