जयपुर

BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को अज्ञात ने फोन पर दी धमकी, बोला- तुझे जान से मार दूंगा

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।

जयपुरNov 29, 2024 / 02:29 pm

Lokendra Sainger

file photo

राजस्थान में भाजपा के जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। किसी अज्ञात ने फोन पर गाली-गलौज के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी। मदन राठौड़ फिलहाल दिल्ली दौरे पर है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुझे एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। जिसने कहा कि मैं तुझे जान से मार दूंगा, राज्यसभा में इसलिए भेजा है क्या? जबकि मैंने उससे पूछा कि आपको तकलीफ क्या है, किस विषय पर बातचीत करना चाहते है। लेकिन वह व्यक्ति अंधाधुन गालियां देता रहा। मेरे मित्रों ने इस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की। खेमाराम ने थोड़ी बात की और फोन कट कर दिया। वापस कॉल लगाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन फोन उठाने उठा रहा है। हालांकि इस संबंध में उन्होंने धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के हेतु दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है।
बता दें कि मदन राठौड़ ने हाल ही में अजमेर दरगाह शरीफ विवाद को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह शरीफ का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में इस संबंध में किसी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। इतिहास गवाह है मुगलों ने भारत में आकर लूट मचाई, धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया और हमारे धार्मिक स्थलों पर कब्जा तक कर लिया। ऐसे में इतिहास का अध्ययन सभी को करना चाहिए और उसके अनुसार स्वयं को आगे बढ़कर ऐसा निर्णय करना चाहिए, जिससे भाईचारा बना रहे।
यह भी पढे़ं : Ajmer दरगाह में मंदिर के दावे पर मदन दिलावर का बड़ा बयान, बताया कैसे होगा निर्णय?

Hindi News / Jaipur / BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को अज्ञात ने फोन पर दी धमकी, बोला- तुझे जान से मार दूंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.