scriptLok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, राजस्थान में भाजपा का तैयार किया यह प्लान | Bjp Start Preparation Of Loksabha Election Big Plan To Defeat Congress | Patrika News
जयपुर

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, राजस्थान में भाजपा का तैयार किया यह प्लान

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज हो गई है। भाजपा कार्यालय पर शनिवार को चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रत्येक लोकसभा सीट पर प्रवास करेंगे, वहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेता विधानसभा में जाकर प्रवास करेंगे।

जयपुरJan 13, 2024 / 09:05 pm

Umesh Sharma

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्लान, कांग्रेस हो जाएगी चारों खाने चित

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्लान, कांग्रेस हो जाएगी चारों खाने चित

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज हो गई है। भाजपा कार्यालय पर शनिवार को चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रत्येक लोकसभा सीट पर प्रवास करेंगे, वहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेता विधानसभा में जाकर प्रवास करेंगे। बैठक में पार्टी की आगामी तीन महीने की कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई। इसमें तय किया गया कि लोकसभा और विधानसभा स्तर पर क्लस्टर बनाए जाएंगे। क्लस्टर के स्तर पर ही नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय किए जाएंगे। साथ ही नव मतदाता सम्मेलन, स्वच्छता अभियान, राम मंदिर अभियान को चर्चा की गई। यह भी तय किया गया कि पन्ना प्रमुखों को एक्टिव किया जाएगा। साथ ही संचालन समितियों का गठन भी किया जाएगा। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा जिला अध्यक्ष, जिला संयोजकों के साथ विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

काम करते रहो, पार्टी सबको अवसर देती है

सीएम भजन लाल शर्मा ने बैठक में कहा कि काम करते रहो, पार्टी सबको अवसर देती है। मैं पीछे की लाइन में बैठा था। मुझे भी पता नहीं था कि सीएम बनूंगा। उन्होंने कहा कि कहा कि 2014 तक का कांग्रेस का जो भ्रष्टतम राज रहा है। आने वाले लोकसभा चुनावों में उसकी भी याद आम जनता को दिलानी है। उन्होंने पीएम के नौ आग्रह को याद दिलाया और पदाधिकारियों से आह्वान किया कि इन आग्रहों को पूरा करें।

आरएएस भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग

बैठक के दौरान RAS Mains परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों ने भजन लाल सरकार को उनका चुनाव से पहले किया गया वादा दिलाया। हालांकि अभ्यर्थियों को किसी भी नेता से मिलने से पहले ही पुलिस ने बाहर निकाल दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों के आंखों से आंसू छलक पड़े। अभ्यर्थियों ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी अभ्यर्थियों के साथ न्याय की बात करती थी, लेकिन अब वही नेता सत्ता में आने के बाद मिलने तक को तैयार नहीं है। अभ्यर्थी परीक्षा को 3 महीने आगे बढ़ाने की मांग की है।

बैठक में ये नेता रहे मौजूद

बैठक में प्रदेश प्रभारी प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, श्रवण सिंह बगड़ी, सी.आर. चौधरी, प्रभुलाल सैनी, बाबा बालकनाथ, पिंकेश पोरवाल, मेयर सौम्या गुर्जर, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, राखी राठौड़, अमित गोयल, पंकज मीणा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, राजस्थान में भाजपा का तैयार किया यह प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो