काम करते रहो, पार्टी सबको अवसर देती है
सीएम भजन लाल शर्मा ने बैठक में कहा कि काम करते रहो, पार्टी सबको अवसर देती है। मैं पीछे की लाइन में बैठा था। मुझे भी पता नहीं था कि सीएम बनूंगा। उन्होंने कहा कि कहा कि 2014 तक का कांग्रेस का जो भ्रष्टतम राज रहा है। आने वाले लोकसभा चुनावों में उसकी भी याद आम जनता को दिलानी है। उन्होंने पीएम के नौ आग्रह को याद दिलाया और पदाधिकारियों से आह्वान किया कि इन आग्रहों को पूरा करें।
आरएएस भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग
बैठक के दौरान RAS Mains परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों ने भजन लाल सरकार को उनका चुनाव से पहले किया गया वादा दिलाया। हालांकि अभ्यर्थियों को किसी भी नेता से मिलने से पहले ही पुलिस ने बाहर निकाल दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों के आंखों से आंसू छलक पड़े। अभ्यर्थियों ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी अभ्यर्थियों के साथ न्याय की बात करती थी, लेकिन अब वही नेता सत्ता में आने के बाद मिलने तक को तैयार नहीं है। अभ्यर्थी परीक्षा को 3 महीने आगे बढ़ाने की मांग की है।
बैठक में ये नेता रहे मौजूद
बैठक में प्रदेश प्रभारी प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, श्रवण सिंह बगड़ी, सी.आर. चौधरी, प्रभुलाल सैनी, बाबा बालकनाथ, पिंकेश पोरवाल, मेयर सौम्या गुर्जर, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, राखी राठौड़, अमित गोयल, पंकज मीणा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।