भाजपा का प्रशिक्षण शिविर: महापुरूषों के संघर्ष से सीख लेकर करें संगठन को मजबूत

परिवहन मंत्री एवं बारां जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा ने बुधवार को कोटा रोड स्थित आदिनाथ मेरिज गार्डन मेंं भाजपा के दो दिवसीय पं. दीपदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाअभियान उद्घाटन किया।

less than 1 minute read
Nov 26, 2015
परिवहन मंत्री एवं बारां जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा ने बुधवार को कोटा रोड स्थित आदिनाथ मेरिज गार्डन मेंं भाजपा के दो दिवसीय पं. दीपदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाअभियान उद्घाटन किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने देश में एकात्म मानववाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, उपाध्याय व डॉ. अम्बेडकर की संघर्षमय जीवनी को बयां करते हुए ऐसे महापुरुषों से सीख लेकर संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया।


सत्र के द्वितीय वक्ता के रूप मे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने हमारा सैद्धांतिक अधिष्ठान विषय पर बोलते हुए केन्द्र की मोदी सरकार के मिशन, सिद्धान्त, अन्नदाता सुखी भव, सर्वे भवंतु सुखिन:, सुशासन, सक्षम भारत, शहरी नगर विकास, नारी शक्ती एवं मेक इन इंडिया आदि पर विस्तृत जानकारी दी। सत्र के प्रारंभ में अतिथियों ने भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।


संचालन ब्रह्मानंद शर्मा ने किया। भाजपा मीडिया सेल के जिला प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिविर में प्रेमनारायण सोनी, रामस्वरूप यादव, यशभानु जैन, राकेश जैन, राजकुमार नागर, निर्मल माथोडिय़ा, प्रदीप मेरोठा, अमरदीप सिंह केदाहेड़ी, बृजेश दाधीच, नाथूलाल नागर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published on:
26 Nov 2015 04:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर