जयपुर

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का अमर जवान ज्योति पर प्रदर्शन

अलवर में मूक-बधिर बालिका के मामले सहित अन्य मांगों को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अमर जवान ज्योति के सामने धरना देकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया।

जयपुरJan 24, 2022 / 06:35 pm

rahul

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का अमर जवान ज्योति पर प्रदर्शन

जयपुर। अलवर में मूक-बधिर बालिका के मामले सहित अन्य मांगों को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अमर जवान ज्योति के सामने धरना देकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया। इस दौरान मोर्चा पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर गहलोत सरकार पर अल्पसंख्यकों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की पालना भी नहीं दिखी।
ये मौजूद थे धरने में—
प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान के नेतृत्व में दिए गए इस धरने में मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद खान, प्रदेश महामंत्री हामिद मेवाती, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा और प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान महिलाओं ने भी कामां और अलवर में महिला और बालिका के साथ हुई दरिंदगी के मामले के दोषियों को पकड़ने की मांग की गई।
कब्रिस्तान की जमीन पर छात्रावास का विरोध

मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने मोती डूंगरी रोड पर कब्रिस्तान की जमीन पर छात्रावास खोले जाने के निर्णय का भी विरोध किय। मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने कहा कि क्या सरकार अल्पसंख्यकों के छात्रावास के लिए जयपुर में कहीं पर भी एक जमीन नहीं दे सकती थी जो कब्रिस्तान की जमीन का उपयोग छात्रावास के लिए किया जा रहा है। खान ने बताया कि बजट घोषणा में जो उर्दू शिक्षकों की भर्ती का वादा किया गया था वह भी अब तक अधूरा ही है। उन्होंने इसके साथ ही मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सरकार के कोटे से प्रशासनिक अधिकारियों को लगाए जाने के मामले में भी अल्पसंख्यक समाज को महरूम रखने का आरोप भी लगाया।

Hindi News / Jaipur / भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का अमर जवान ज्योति पर प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.