15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनाक्रोश सभाओं के जरिए गहलोत सरकार की घेराबंदी, अलग-अलग जिलों में दिग्गजों की हुंकार

भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सतीश पूनिया, गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, कैलाश चौधरी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी मीणा और घनश्याम तिवाड़ी आज अलग-अलग जिलों में जन सभाओं के जरिए गहलोत सरकार पर गरजेंगे

2 min read
Google source verification
888888888888.png

जयपुर। गहलोत सरकार के 4 साल के शासन को कुशासन बताते हुए प्रदेश भाजपा की ओर से शुरू की की गई जनाक्रोश यात्रा के दूसरे चरण में अब भाजपा जन सभाओं के जरिए राज्य की गहलोत सरकार को घेरने का काम कर रही है, साथ ही जनसभाओं के जरिए मतदाताओं की भी नब्ज टटोलने का काम किया जा रहा है। रथ यात्राओं के बाद अब अलग-अलग जिलों में भाजपा के दिग्गज नेता मैदान में उतरकर जन सभाओं के जरिए गहलोत सरकार के 4 साल के के दौरान बिगड़ती कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक दंगों, महिला अत्याचार, किसान कर्ज माफी, युवा बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर घेरने का प्रयास कर रहे हैं।


इसी कड़ी में आज प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित कई अन्य नेता अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं जहां वे जन सभाओं के जरिए गहलोत सरकार की नाकामी को उजागर कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया जहां आज के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में किसान जनाक्रोश महासभा को संबोधित करेंगे तो वहीं गुलाब चंद कटारिया अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ कोटा जिले के सांगोद और रामगंज मंडी में आक्रोश महासभा को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भरतपुर के बयाना, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पाली के जैतारण, राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा कोटा जिले की सांगोद और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी बीकानेर जिले की श्री डूंगरगढ़ में जनाक्रोश यात्रा को संबोधित करेंगे।


जनाक्रोश यात्रा के जरिए चुनावी तैयारियां
सूत्रों की माने तो भले ही बीजेपी की ओर से गहलोत सरकार के 4 साल के कार्यकाल के विरोध में जनाक्रोश यात्रा निकाली जा रही हो लेकिन इस यात्रा के बहाने बीजेपी प्रदेश में 1 साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी लगी हुई थी, जिसके जरिए स्थानीय मतदाताओं की नब्ज टटोलने का काम भी किया जा रहा है।


प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी दो दिवसीय यात्रा पर
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी आज से दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर हैं। अरुण सिंह दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से जयपुर हुंचेंगे जहां वे आमेर विधानसभा क्षेत्र स्थित एक विश्वविद्यालय में पीएम मोदी पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद शाम 4 बजे मेहंदीपुर बालाजी में भरतपुर संभाग की जन आक्रोश सभाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।

वीडियो देखेंः- Jan Aakrosh Yatra: Gehlot सरकार के खिलाफ अभियान | BJP | Rajasthan News