उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के बुनियादी विकास से लेकर वैचारिक मुद्दों का समाधान कर भारत का स्वाभिमान पूरी दुनिया में बढ़ाया। देश की जनता मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाओं के साथ खड़ी है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा मिशन 400 के लक्ष्य को पूर्ण कर जीत का नया इतिहास बनाएगी।पूनियां के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, केंद्रीय टीम के सदस्य उमेश दत्त शर्मा, विस्तारक संयोजक राजेश गुर्जर और प्रमोद डेलू उपस्थित रहे। आपको बता दें कि पिछले दिनों पूनियां ने चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में संगठनात्मक बैठकें लेकर भाजपा के लोकसभा चुनाव के विजय अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
मानवेंद्र सिंह के आवास जाएंगे पूनियां
पूनियां ने देशनोक में श्री करणी माताजी मंदिर में दर्शन करप्रदेश की खुशहाली एवं उन्नति की कामना की। पूनियां ने पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया के छोटे भाई प्रेम मुरावतिया के निधन पर मकराना पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। पूनियां एक फरवरी को सुबह जोधपुर पहुंचेंगे, जहां वह पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की धर्मपत्नी चित्रा सिंह के अन्तिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।