बीजेपी नेता प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर मुखर है। केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बीच ही कांग्रेस की गहलोत सरकार को घेरने को लेकर भी जुटे हुए है। भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कल सुबह बीजेपी मुख्यालय पर जुटेंगे। यहां से पैदल मार्च करते हुए सचिवालय के लिए कूच करेंगे। सचिवालय पहुंचकर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और सचिवालय का घेराव करेंगे। इसे लेकर हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंप रखी है।
100—100 लोगों का टारगेट
बीजेपी नेताओं ने पार्टी के कार्यकताओं को सचिवालय घेराव में बड़ी संख्या में लोगों को लाने के निर्देश दिए है। पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एमएलए, मेयर, पार्षद, पार्षद प्रत्याशियों के साथ मोर्चा के पदाधिकारियों को 100—100 लोगों को लाने का टारगेट दिया है।
बीजेपी नेताओं ने पार्टी के कार्यकताओं को सचिवालय घेराव में बड़ी संख्या में लोगों को लाने के निर्देश दिए है। पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एमएलए, मेयर, पार्षद, पार्षद प्रत्याशियों के साथ मोर्चा के पदाधिकारियों को 100—100 लोगों को लाने का टारगेट दिया है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो रहे राजस्थान के ये 4 दिग्गज नेता, सियासी हलचल हुई तेज
प्रदेशाध्यक्ष समेत पदाधिकारी भी होंगे शामिलसचिवालय घेराव में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा सहित पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे। इनके साथ मेयर, डिप्टी मेयर और बीजेपी के पार्षदों के साथ बूथ, मंडल और विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।