बैठक में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की लड़ाई को खंदक की लड़ाई बताते हुए कहा कि मौजूदा गहलोत सरकार की ओर से री-रजिस्ट्रेशन के नाम पर आमजन को डराया जा रहा है। मुख्यमंत्री अपना फोटो लगाने और भाषण देने के लिए एक ही योजना को अलग अलग कलेवर में पेश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार है, आमजन में पेपर लीक, लचर कानूून व्यवस्था को लेकर रोष है।
अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के निर्देश
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सचिवालय घेराव के लिए बूथ, मंडल और विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में भाग लेना है।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सचिवालय घेराव के लिए बूथ, मंडल और विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में भाग लेना है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में ईडी की कार्रवाई पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, देखिए VIDEO
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में जयपुर शहर के नगर निगम महापौर, उपमहापौर, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पंचायत समिति प्रधान, उपप्रधान, जिला प्रमुख, जिला पार्षद सहित पार्षद प्रत्याशी शामिल हुए।