राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा मुख्यालय पर कार्यशाला के आयोजन के दौरान कहा कि बीजेपी पंच निष्ठाओं की पालना के अनुसार कार्य करती है। अगले प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कहा कि संगठन वर्ष में चुनाव होंगे, अगला अध्यक्ष कौन होगा यह कोई नहीं जानता। चुनावी तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी स्वस्थ्य परंपरा निभाएंगे। बीजेपी राष्ट्रीय निर्वाचन टीम के निर्देशानुसार राज्य में चुनाव लड़ेगी।
बीजेपी का माहौल अच्छा है- मदन राठौड़
वहीं, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर कहा कि ‘उपचुनावों में बीजेपी का माहौल अच्छा है। कांग्रेस के नेता भी मुझे कहते हैं, आपने उपचुनावों में अच्छा टिकट चयन किया है। बाकी जनता जनार्दन को तय करना है।’ 7 सीटों पर होंगे उपचुनाव
गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होंगे। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।
बताते चलें कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन हो चुके हैं। प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। जबकि 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी।