केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सबसे पहले एम्स पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना देते हुए समस्त व्यवस्थाओं का जिम्मा उठाया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, वी सतीश, संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, सांसद निहालचंद मेघवाल, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, देवजी भाई पटेल, पीपी चौधरी, भागीरथ चौधरी, बाबा बालकनाथ, अर्जुन मीणा, सरिता कोली, दीया कुमारी, मनोज राजौरिया, दुष्यंत सिंह, सुमेधानंद, रामचरण बोहरा, रामकुमार वर्मा, सीपी जोशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, रामनारायण डूडी, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, नारायण पंचारिया, पूर्व मंत्री अलफोंस कन्नौथम, मीनाक्षी लेखी, समेत प्रदेश के तमाम नेताओं ने सैनी को श्र्द्धा सुमन अर्पित किए।
केंद्रीय नेता भी पहुंचे एम्स मदन लाल सैनी ( rajasthan BJP president ) को श्रद्धांजलि अर्पित करने उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी एम्स पहुंचे। सभी नेताओं ने सैनी ( Madan Lal Saini )के निधन को पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया।
सैनी के व्यक्तित्व को लेकर होती रही चर्चा- सैनी के देहांत ( Rajasthan State BJP President Madan lal saini Passes Away ) के बाद जब सभी नेता एम्स में उनके व्यक्तित्व को लेकर चर्चा करते रहे। सबका कहना था कि इतने सीधे थे कि हर कोई उनसे अपनी बात कह देता था और कभी किसी का बुरा नहीं मानते थे। अधिकतर नेताओं की आंखे इस दौरान नम रहीं।
शाम 4 बजे होगा सैनी का अंतिम संस्कार- केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि मदनलाल सैनी का पार्थिव देह मंगलवार सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक भाजपा प्रदेश मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद दोपहर 1 से 3 बजे सीकर में कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के बाद 4 बजे उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
पार्थिव देह पर एम्स से रासायनिक लेप लगाकर देर रात्रि में सड़क मार्ग से जयपुर रवाना हुआ। हालांकि शव को हवाई मार्ग से ले जाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन परिवारवालों ने सड़क मार्ग से ले जाने की मांग की।
प्रदेश के अधिकारी भी रहे सक्रिय-
एम्स में राजस्थान का सरकारी अमला भी सक्रिय रहा। एआरसी प्रतिभा सिंह समेत कई अधिकारी इस दौरान एम्स में मौजूद रहे। आज राज्यसभा रहेगी स्थगित-
मदन लाल सैनी राजस्थान से राज्यसभा से सांसद थे उनके देहांत के चलते आज राज्यसभा स्थगित रहेगी।
एम्स में राजस्थान का सरकारी अमला भी सक्रिय रहा। एआरसी प्रतिभा सिंह समेत कई अधिकारी इस दौरान एम्स में मौजूद रहे। आज राज्यसभा रहेगी स्थगित-
मदन लाल सैनी राजस्थान से राज्यसभा से सांसद थे उनके देहांत के चलते आज राज्यसभा स्थगित रहेगी।