11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति सदस्यों के चुनाव का समय रखा गया है। इसके बाद 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव और मंडल स्तर पर समितियों का गठन करना होगा। 11 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जिला अध्यक्ष और प्रदेश परिषद सदस्यों का चुनाव होगा। हर चरण के चुनाव के बाद अगले चरण के चुनाव शुरू होने के बीच दस दिन का अंतराल रखा गया है। इन दस दिनों में किसी भी तरह की शिकायत हो तो की जा सकेगी और अगले चरण की तैयारियां होंगी।
दो अधिकारी नियुक्त
भाजपा ने प्रदेश में संगठन चुनाव कराने की जिम्मेदारी राजेन्द्र गहलोत ( Rajendra Gehlot ) और कैलाश मेघवाल ( Kailash Meghwal ) को सौंपी है। ये दोनो अधिकारी जिलों में चुनाव करवाने के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त करेंगे। जिला चुनाव अधिकारी मंडल चुनाव अधिकारी नियुक्त करेंगे।
शिवराज आज आएंगे, करेंगे समीक्षा
भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) सोमवार को जयपुर आएंगे। वे यहां सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। वे सुबह करीब सवा दस बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद टोंक रोड स्थित गौतम बुद्ध नगर में बूथ सदस्यता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे सांगानेर स्थित सेल्फी रेस्टोरेन्ट में कामगार कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां से वे भाजपा प्रदेश कार्यालय आएंगे, जहां सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। दोपहर बाद वे जेईसीआरसी कॉलेज में प्रबुद्धजन प्राध्यापक मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) सोमवार को जयपुर आएंगे। वे यहां सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। वे सुबह करीब सवा दस बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद टोंक रोड स्थित गौतम बुद्ध नगर में बूथ सदस्यता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे सांगानेर स्थित सेल्फी रेस्टोरेन्ट में कामगार कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां से वे भाजपा प्रदेश कार्यालय आएंगे, जहां सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। दोपहर बाद वे जेईसीआरसी कॉलेज में प्रबुद्धजन प्राध्यापक मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे।