वासुदेव देवनानी ने कहा कि महात्मा गांधी को अंग्रेजी से नफरत थी और कांग्रेस महात्मा गांधी के नाम से अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोल रही है। महात्मा गांधी ने हमेशा हिंदी को बढ़ावा दिया है। वासुदेव देवनानी ने कहा कि अशोक गहलोत को मारवाड़ का गांधी कहा जाता है लेकिन वो मारवाड़ से गांधी नहीं हैं।
आरटीडीसी के होटलों में शराब कल्चर को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान पर पलटवार करते हुए वासुदेव देवनानी ने कहा कि जब मंत्री ही इस तरीके के बयान देंगे तो इस प्रदेश का भगवान ही मालिक है। शराब कल्चर और शराब पीने वालों को बढ़ावा देने के लिए मंत्री इस प्रकार के बयान दे रहे हैं।
अडानी को लेकर कांग्रेस का दोहरा चरित्र
वहीं उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार किए जा रहे हैं विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि गौतम अडानी के मामले में कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। एक ओर जहां राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी उनका विरोध कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अशोक गहलोत अडानी के लिए पलक पावडे़ बिछाए हुए हैं। एमओयू करके उन्हें हजारों बीघा जमीन दे दी इससे साफ है कि अशोक गहलोत राहुल गांधी के विरोधी हैं। अब ये अशोक गहलोत को तय करना है कि वो राहुल गांधी के साथ हैं या फिर उनके विरोध में हैं।
वासुदेव देवनानी ने कहा कि अगर गौतम अडानी के मामले में किसी को दिक्कत है तो वो कोर्ट चला जाए। देवनानी ने कहा कि गौतम अडानी के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि सहन नहीं किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष का फैसला हाईकमान करेगा
वहीं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति को लेकर भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा। इसका फैसला पार्टी हाईकमान और संसदीय बोर्ड करेगा। हम तो पार्टी के सिपाही हैं और जो जिम्मेदारी पार्टी देती है उसे अच्छे से निभाते हैं।