गंगाजल छिड़कते हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि इन्हें गंगाजल और गोमूत्र पिला दिया गया है। वैदिक मंत्रों का उच्चारण इनके कानों में जा चुका है, अब ये सनातनी हो चुके हैं और शहर को सुंदर बनाने में ये हमारे साथ है। इस दौरान वहां प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मंजू शर्मा व विधायक गोपाल शर्मा सहित भाजपा के पार्षद भी मौजूद रहे।
हेरिटेज निगम में अब रामराज्य होगा स्थापित : कार्यवाहक महापौर
कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने कहा कि जयपुर हेरिटेज निगम में अब रामराज्य स्थापित होगा। पहले विधायक व पार्षद सभी परेशान थे, लेकिन आज विधायक व पार्षद सब खुश हैं। जयपुर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाना प्राथमिकता रहेगी। जो भी अधिकारी- कर्मचारी भ्रष्टाचार को किसी भी तरह से बढ़ावा देगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।जयपुर के वैभव को लौटाएंगे
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अब हैरिटेज निगम और जिला प्रशासन मिलकर जयपुर के वैभव को लौटाने का काम करेंगे। यहां सफाई अच्छी रहे। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं हो, इस पर काम किया जाएगा। स्वच्छता के मामले में इंदौर से आगे रहेंगे।इनका कहना है
विधायक पूरे कार्यालय में गंगाजल का छिड़काव कर रहे थे। यह सामानय बात है। वे बोल रहे थे कि गंगाजल का छिड़काव कर शुद्धीकरण किया जा रहा है।-मनोज मुद्गल, कांग्रेस पार्षद