scriptLoksabha Election 2024: विधानसभा चुनाव हारे सांसदों को लोकसभा चुनाव लड़ाएगी भाजपा ! | BJP make the MPs who lost the Assembly contest the Lok Sabha election | Patrika News
जयपुर

Loksabha Election 2024: विधानसभा चुनाव हारे सांसदों को लोकसभा चुनाव लड़ाएगी भाजपा !

सांसदी छोड़कर भाजपा के जिन नेताओं ने राजस्थान विधानसभा का चुनाव जीता है। उनका भविष्य तय हो गया है। पार्टी ने जीते हुए चार में से तीन नेताओं को मंत्री बना दिया है। लेकिन जिन तीन सांसदों को हार का सामना करना पड़ा है, क्या पार्टी उन्हें वापस सांसद का चुनाव लड़ाएगी। या फिर घर बैठाएगी। इसे लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है।

जयपुरJan 14, 2024 / 10:18 am

Umesh Sharma

loksabha_election.jpg

सांसदी छोड़कर भाजपा के जिन नेताओं ने राजस्थान विधानसभा का चुनाव जीता है। उनका भविष्य तय हो गया है। पार्टी ने जीते हुए चार में से तीन नेताओं को मंत्री बना दिया है। लेकिन जिन तीन सांसदों को हार का सामना करना पड़ा है, क्या पार्टी उन्हें वापस सांसद का चुनाव लड़ाएगी। या फिर घर बैठाएगी। इसे लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है।

राजस्थान में भाजपा ने सात सांसद को विधानसभा के रण में उतारा था। इनमें लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ को जीत मिली है। वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। पार्टी ने दिया कुमारी को उप मुख्यमंत्री और किरोड़ी लाल व राज्यवर्धन को कैबिनेट मंत्री बनाया हैं अब हारे हुए तीन लोकसभा सांसद देव जी पटेल, नरेंद्र कुमार और भागीरथ चौधरी को लेकर पार्टी अभी तक कुछ तय नहीं कर पाई है।

बाबा बालकनाथ को क्या मिलेगा मंत्री पद ?

बाबा बालकनाथ की बात की जाए तो उन्होंने ‘डी’ श्रेणी की तिजारा सीट पर जीत हासिल की है। उनका नाम पहले मुख्यमंत्री और बाद में उप मुख्यमंत्री के लिए चला। मगर उन्हें मंत्री तक नहीं बनाया गया है। यादव समाज से पार्टी ने अभी तक किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है। इसी जाति के जसवंत यादव भी बहरोड़ से चुनाव लड़े हैं, मगर उनका मंत्री बनना मुश्किल है। ऐसे में खाली पड़े पांच मंत्रियों के पद में से एक पर बालकनाथ को मंत्री बनाने की संभावनाएं अभी जिंदा हैं। हालांकि, कार्यकर्ताओं में एक चर्चा यह भी है कि उन्हें फिर से लोकसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है।

21 सांसद चुनाव लड़े, 12 जीते, 9 हारे

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कुल 21 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा गया, लेकिन 12 ही जीत पाए। नौ को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। मध्य प्रदेश में तो तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव लड़वाया गया। इनके अलावा रीती पाठक, उदय प्रताप, राकेश सिंह और गणेश सिंह भी मैदान में उतरे। इनमें से दो मंत्री और तीन सांसद तो चुनाव जीत गए मगर कुलस्ते और गणेश सिंह हार गए। इसी तरह छत्तीसगढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, गोमती साय, अरुण साव तथा विजय बघेल को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया था। विजय बघेल चुनाव हार गए। तेलंगाना में बीजेपी ने बंडी संजय, अरविंद धर्मपुरी और सोयम बापूराव को चुनाव लड़वाया और तीनों ही चुनाव हार गए।

Hindi News / Jaipur / Loksabha Election 2024: विधानसभा चुनाव हारे सांसदों को लोकसभा चुनाव लड़ाएगी भाजपा !

ट्रेंडिंग वीडियो