अपने गृह जिले की सीट नहीं बचा पाए भजनलाल
पूर्वी राजस्थान में अलवर, टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर और करौली-धौलपुर लोकसभा सीट आती है। जिनको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मंत्री किरोड़ी लाल मीना से आलाकमान को काफी उम्मीद थी। लेकिन, सीएम भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले की लोकसभा सीट भी नहीं बचा पाए। लोगों का कहना है कि बीजेपी की इस हार के बाद सीएम भजनलाल शर्मा की कुर्सी खतरें में आ सकती है। वहीं किरोड़ी लाल के गृह क्षेत्र दौसा से भी भाजपा हार गई। वहां से मुरारी लाल मीना ने जीत दर्ज की है। यह भी पढ़ें