scriptअमित शाह के राजस्थान दौरे से पहले भाजपा नेता की हत्या, कार में मिला झुलसा शव | BJP leader murdered jaipur before Amit Shah's visit to rajasthan | Patrika News
जयपुर

अमित शाह के राजस्थान दौरे से पहले भाजपा नेता की हत्या, कार में मिला झुलसा शव

मुरलीपुरा में भाजपा नेता कार में मृत मिले, शरीर कई जगह से झुलसा, गुस्साए लोगों ने थाने पर दिया धरना, आश्वासन के बाद हुए शान्त

जयपुरSep 08, 2022 / 09:09 pm

pushpendra shekhawat

bjp leader murdered

अमित शाह के राजस्थान दौरे से पहले भाजपा नेता की हत्या, कार में मिला झुलसा शरीर

जयपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे से पहले प्रदेश की राजधानी जयपुर में भाजपा नेता का शव कार में मिला। शरीर पर कई जगह झुलसने के निशान थे। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। बाद में बड़ी संख्या में लोग मुरलीपुरा थाने पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। पुलिस अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए।
पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा गांव निवासी भाजपा नेता हनुमान सहाय सैनी मुरलीपुरा स्थित अरोमा होटल के बाहर पार्किंग में खड़ी कार में मृत मिले। उनके शहरी पर कई जगह झुलसने के निशान थे। हनुमान सहाय भाजपा प्रदेश कार्यालय के प्रभारी भी रह चुके।
मृतक के भाई सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि हनुमान सहाय बुधवार सुबह 10 बजे घर से जल्दबाजी में निकले थे। मोबाइल भी घर पर भूल गए थे। दोपहर करीब 12 बजे अरोमा होटल के कर्मचारी के मोबाइल से खुद के मोबाइल पर फोन कर उसके संबंध में पूछा। इसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे तक नहीं लौटे तो हनुमान सहाय के बेटे ने होटल कर्मचारी के मोबाइल पर संपर्क किया।
कर्मचारी ने होटल के बाहर कार में लेटे होने की जानकारी दी। बेटा वहां पहुंचा तो हनुमान सहाय कार में परिचालक सीट पर अचेत लेटे थे। उनको विद्याधर नगर स्थित निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन व रिश्तेदार हॉस्पिटल पहुंच गए। भाई के शरीर पर चोट के निशान थे। यह देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। पड़ताल की जा रही है कि हनुमान सहाय होटल में किससे मिलने गए थे। एफएसएल टीम से भी मौका मुआयना करवाया है।

Hindi News / Jaipur / अमित शाह के राजस्थान दौरे से पहले भाजपा नेता की हत्या, कार में मिला झुलसा शव

ट्रेंडिंग वीडियो