जयपुर

Rajasthan Politics : हनुमान बेनीवाल के ‘गढ़’ में वोट मांगने उतरेंगी ज्योति मिर्धा, ‘सुपर हॉट सीट’ से आया ‘सुपर हॉट’ अपडेट

Nagaur Lok Sabha Seat Election Update : भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा और आरएलपी-इंडिया प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के बीच मुकाबले में अब एक दिलचस्प और बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, डॉ ज्योति मिर्धा अब हनुमान बेनीवाल के ‘गढ़’ खींवसर में एंट्री मारने जा रही हैं।

जयपुरApr 03, 2024 / 11:53 am

Nakul Devarshi

यह भी पढ़ें

अब RLP छोड़कर कांग्रेस गए उम्मेदाराम करेंगे ‘शक्ति प्रदर्शन’, क्या शामिल होंगे हनुमान बेनीवाल?



5 अप्रेल को मांगेंगी वोट
ज्योति के खिलाफ शिकायत
हनुमान बेनीवाल की आरएलपी-इंडिया गठबंधन ने पिछले सप्ताह शनिवार को भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायती पत्र में ज्योति मिर्धा द्वारा अपने नामांकन में कुछ तथ्य छुपाने के आरोप जड़े गए।

आरएलपी-इंडिया की शिकायत के अनुसार भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने नागौर लोकसभा से दाखिल अपने नामांकन व शपथ पत्र में आपराधिक तथ्यों को छुपाया है। नामांकन व शपथ पत्र में बताया गया है कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है, जबकि जोधपुर शहर के उदयमंदिर थाने में उनके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें

नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल V/S ज्योति मिर्धा में बड़ा अपडेट, क्या रद्द होगा नामांकन?



तीसरी बार हो रहा आमना-सामना
ज्योति मिर्धा और बेनीवाल तीसरी बार आमने-सामने हो रहे हैं। इससे पहले 2014 और 2019 में भी दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा है। ठीक 5 साल बाद चेहरे नहीं बदले हैं, लेकिन समीकरण बदल चुके हैं। जहां 2019 में ज्योति मिर्धा कांग्रेस की प्रत्याशी थीं, तो वहीं हनुमान बेनीवाल ने उनके खिलाफ चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। तब बेनीवाल को भाजपा का समर्थन था। इस बार की परिस्थिति में बेनीवाल कांग्रेस के समर्थन से चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं ज्योति मिर्धा भाजपा टिकट से प्रत्याशी है।

जाट बाहुल्य है नागौर लोकसभा सीट
[typography_font:14pt;” >नागौर परंपरागत रूप से जाट राजनीति का प्रमुख गढ़ माना जाता है। नागौर के जातीय समीकरण पर नजर डालें तो नागौर में जाट बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम मतदाताओं की आबादी दूसरे स्थान पर बताई जाती है। इसके अलावा राजपूत, एससी और मूल ओबीसी वोटर भी अच्छी संख्या में हैं। नागौर लोकसभा सीट पर लंबे समय तक मिर्धा परिवार का दबदबा रहा है। नागौर से सबसे ज्यादा बार सांसद बनने का रिकॉर्ड नाथूराम मिर्धा के नाम है, जो छह बार नागौर से जीते थे। नाथूराम मिर्धा परिवार जाट समुदाय से है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : हनुमान बेनीवाल के ‘गढ़’ में वोट मांगने उतरेंगी ज्योति मिर्धा, ‘सुपर हॉट सीट’ से आया ‘सुपर हॉट’ अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.