जयपुर

Video: मनोरंजन के लिए बुलाई बालाएं, भाजपा की जनसुनवाई में जमकर लगे लटके-झटके

भरतपुर के करीली ग्राम पंचायत से जुड़ा है मामला, कार्यक्रम जनसुनवाई का, भीड़ एकत्र करने के लिए युवतियों से कराया डांस, वीडियो वायरल, जिला प्रमुख जगत सिंह का था कार्यक्रम

जयपुरMay 23, 2023 / 07:20 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर। भरतपुर जिले के नदबई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करीली में मंगलवार को जिला प्रमुख जगत सिंह के जनसुनवाई कार्यक्रम में युवती के डांस का वीडियो वायरल हुआ है। जनसुनवाई का कार्यक्रम ग्राम पंचायत सरपंच की ओर से कराया गया था। इसमें एक युवती डांस करती दिखाई दे रही है।
सरपंच ने ही कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बाहर से डांस करने वाली दो युवतियों को बुलाया था। हालांकि जिस समय से युवतियों से डांस कराया गया, उस समय जिला प्रमुख जगत सिंह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। इस वीडियो को विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी ट्वीट किया है। आयोजनों ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि डांस में फूहड़ता नहीं थी।
कुछ देर बाद जिला प्रमुख जगत सिंह करीली पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में जिला प्रमुख जगत सिंह ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ चंद लोग गांवों में अनावश्यक आपके यहां बैठक कर रहे हैं, इन लोगों की बातों में नहीं आना है।

Hindi News / Jaipur / Video: मनोरंजन के लिए बुलाई बालाएं, भाजपा की जनसुनवाई में जमकर लगे लटके-झटके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.