गहलोत से पूछा- हार का कारण बताएं?
राधामोहन दास अग्रवाल ने गहलोत सरकार की हार को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत को अब आत्मचिंतन करना चाहिए। उनकी सरकार अगर निकम्मी थी तो वे बैठकर इसका मूल्यांकन करें कि उनकी हार क्यों हुई। 5 साल बाद जब हमारा चुनाव आएगा, तो हम और अधिक सीटें लेकर आएंगे। अगली बार 160-170 सीट जीतकर हमारे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।गहलोत के बयान पर पलटवार
दरअसल, गहलोत ने हाल ही में मणिपुर हिंसा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा को निकम्मी सरकार कहा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने कहा कि गहलोत जी को अपनी हार का कारण समझना चाहिए। इधर-उधर की बातों से ध्यान भटकाने की बजाय यह बताएं कि उनकी पार्टी का कारवां क्यों लुटा। उनके बयान सिर्फ खिसियानी बिल्ली के समान हैं। यह भी पढ़ें
मणिपुर के मुख्यमंत्री अब क्यों माफी मांग रहे हैं? पूर्व CM अशोक गहलोत ने पूछा सवाल, PM मोदी को भी घेरा
भजनलाल कैबिनेट विस्तार पर बयान
भजनलाल सरकार की कैबिनेट विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर अग्रवाल ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है, इसमें मेरा कोई दखल नहीं है। मुख्यमंत्री इस पर जो भी फैसला लेंगे, वह उनका निर्णय होगा। भाजपा में संगठनात्मक बैठकों को लेकर अग्रवाल ने कहा कि पार्टी पूरी तैयारी के साथ अगले विधानसभा चुनावों की ओर बढ़ रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा राजस्थान में पहले से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। राधामोहन दास अग्रवाल ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि भाजपा अगले चुनावों में मजबूती से उतरने के लिए तैयार है।