गौतम ने कहा कि सरकार बने कुछ माह हुए और अभी से ही कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अनिवार्य एफआइआर की व्यवस्था लागू की थी। पीड़ित महिला किसी भी थाने में जाकर शिकायत देती और उसकी रिपोर्ट दर्ज होती थी, लेकिन आज पीड़ित महिला के साथ थाने में ही दुर्व्यवहार हो रहा है।
बिजली कटौती के बाद यहां के लोगों को सताने लगी ये नई परेशानी, अफसरों ने भी खड़े किए हाथ
गौतम ने लोकसभा चुनाव में आधी आबादी को प्रदेश की 25 में से 10 सीटों पर प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाइकमान और प्रदेश नेतृत्व के सामने भी इस मांग को उठाया जाएगा। इससे पहले गौतम ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की।