जयपुर

भाजपा सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना का नाम बदलकर महापाप किया: खाचरियावास

भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम और लोगो बदल दिया है। अब इसे मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के नाम से जाना जाएगा।

जयपुरNov 26, 2024 / 11:05 am

Santosh Trivedi

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना का नाम बदलकर महापाप किया है। राजस्थान में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से अब तक योजना में किसी भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया। योजना पहले ही सरकार बंद कर चुकी है। जब शहरों में भाजपा सरकार ने रोजगार देना ही बंद कर दिया तो उसके बाद शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम इंदिरा गांधी से बदलकर मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना करने का कोई औचित्य नजर नहीं आता। भाजपा सरकार उपचुनाव की जीत के घमंड में है।

अब मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना

भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम और लोगो बदल दिया है। अब इसे मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के नाम से जाना जाएगा। स्वायत्त शासन विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए। उपचुनाव से पहले ही इस पर फैसला हो गया था, लेकिन आदेश अब जारी किए गए। सरकार ने इससे पहले इंदिरा रसोई का नाम बदलकर ‘श्री अन्नपूर्णा’ रसोई किया था।

शहरी रोजगार गारंटी योजना…

शहरी बेरोजगारों को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार देने के लिए 9 सितंबर, 2022 को योजना शुरू की गई थी। 800 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया और 9593 कार्य चिन्हित किए गए।
यह भी पढ़ें

मनरेगा में फर्जीवाड़ा- श्रमिक अवकाश के बाद भी मिली हाजिरी, लिया एक्शन

Hindi News / Jaipur / भाजपा सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना का नाम बदलकर महापाप किया: खाचरियावास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.