जयपुर

Rajasthan Politics: CM भजनलाल शर्मा की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात, निकाले जा रहे कई मायने

कांग्रेस ने सवाल उठाए और भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए इसे सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाक़ात बताया है।

जयपुरJan 23, 2025 / 05:12 pm

Akshita Deora

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। यह मुलाकात राजे के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर हुई। पिछले दिनों दिल्ली में राजे की पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हुई थी। इसके बाद सीएम की राजे से यह मुलाकात चर्चा में रही।

इस मुलाक़ात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने सवाल उठाए और भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए इसे सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाक़ात बताया है। भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा, “कांग्रेस इस मुलाक़ात बेवजह का मुद्दा बना रही है। यह एक सामान्य मुलाक़ात थी, जिसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं है।”
यह भी पढ़ें

राजस्थान की इन 5 ग्राम पंचायतों का हुआ चयन, ले सकेंगे प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: CM भजनलाल शर्मा की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात, निकाले जा रहे कई मायने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.