
Jyoti Mirdha
Rajasthan Chunav 2023 : भाजपा ने शनिवार को आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। सूची में 83 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। भगवा पार्टी ने भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरपाटन से मैदान में उतारा है। पार्टी ने आमेर से सतीश पूनिया को, तो चूरू की बजाए तारानगर से राजेंद्र राठौड़ टिकट दिया है। पार्टी ने अनूपगढ़ से संतोष बावरी, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, बीकानेर पूर्व से सुश्री सिद्धि कुमारी, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, सोजत से शोभा चौहान, राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी को मैदान में उतारा है। वहीं, पार्टी ने विद्याधर नगर से पांच बार के विधायक नरपत सिंह राजवी को चित्तौडग़ढ़ से मैदान में उतारा है। महाराणा प्रताप सिंह के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से मैदान में उतारा गया है, जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी जीते थे।
ज्योति मिर्धा को नागौर से मिला टिकट
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई नागौर से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) को भी टिकट मिला है। भाजपा ने उन्हें नागौर से अपना प्रत्याशी बनाया है। उल्लेखनीय है कि ज्योति मिर्धा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की पोती हैं, जो राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख थे और केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे थे।
Published on:
21 Oct 2023 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
